कानपुर: 3 लग्जरी कार खड़ी करके गायब हुए 2 युवक, खोल ले गए नंबर प्लेट

तस्वीरों में 2 युवकों को बारी-बारी से 3 गाड़ियां खड़ी करते देखा गया. इसके बाद ये लोग गाड़ियों के नंबर प्लेट खोलकर साथ ले गए. पुलिस आशंका जता रही है कि इन तीनों गाड़ियों का संबंध कानपुर एनकाउंटर की घटना से हो सकता है. अब पुलिस सीसीटीवी के जरिए पूरी घटना की जांच कर रही है.

Advertisement
कानपुर में विकास दुबे के घर से बरामद लग्जरी कारें (फोटो-पीटीआई) कानपुर में विकास दुबे के घर से बरामद लग्जरी कारें (फोटो-पीटीआई)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • कानपुर,
  • 05 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

  • कानपुर में खड़ी 3 लग्जरी कारें किसकी है
  • कारें खड़ी करके गायब हुए 2 युवक
  • औरेया में भी मिली एक संदिग्ध कार

कानपुर में विकास दुबे की लग्जरी कारों की चर्चा के बीच 2 युवक 3 लग्जरी कारें खड़ी करके गायब हो गए हैं. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस घटना ने पुलिस महकमे के बीच कई आशंकाओं को जन्म दे दिया है. आम पब्लिक भी इन तीन कारों को लेकर अलग अलग कयास लगा रही है.

Advertisement

कानपुर के विजयनगर तिराहा की घटना

पुलिस ने बताया कि ये घटना कानपुर के विजयनगर तिराहा के पास की है. यहां 3 लग्जरी गाड़ियां खड़ी करके 2 युवक गायब हो गए. सीसीटीवी टीवी में ये घटना रिकॉर्ड हो गई है.

नंबर प्लेट खोलकर ले गए युवक

तस्वीरों में 2 युवकों को बारी-बारी से 3 गाड़ियां खड़ी करते देखा गया. इसके बाद ये लोग गाड़ियों के नंबर प्लेट खोलकर साथ ले गए. पुलिस आशंका जता रही है कि इन तीनों गाड़ियों का संबंध कानपुर एनकाउंटर की घटना से हो सकता है. अब पुलिस सीसीटीवी के जरिए पूरी घटना की जांच कर रही है.

औरेया में मिली संदिग्ध कार

इस बीच यूपी के औरैया जिले के दिबियापुर इलाके में भी एक संदिग्ध कार मिली है. ये कार औरेया के एलजी गार्डन गेस्ट हाउस के पास मिली है. कार पर लखनऊ का नंबर है और इसकी ब्रांड फोर्ट की इको स्पोर्ट है. ये कार अमित दुबे नाम के किसी व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है. सदर पुलिस इस संदिग्ध कार की जांच में जुट गई है.

Advertisement

पढ़ें- कानपुर: विकास दुबे के गुर्गे का खुलासा- पुलिस रेड से पहले ही आ गया था थाने से फोन

बता दें कि पुलिस की जांच में विकास दुबे का अंतिम लोकेशन औरैया मिला है. इसके बाद पुलिस औरैया में विकास दुबे के संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. औरैया जिले की सीमा मध्य प्रदेश से लगती है, पुलिस को शक है कि विकास दुबे एमपी भागने की कोशिश कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement