गुरुग्राम: शोर मचाने पर LKG के बच्‍चों के मुंह पर बांधा टेप, टीचर का वीड‍ियो वायरल

गुरुग्राम के एक स्कूल में बच्चों के साथ टॉर्चर की घटना ने शर्मसार कर द‍िया है. क्लास टीचर ने शोर मचाने पर एलकेजी के दो बच्चों के मुंह को टेप से सील कर द‍िया. इस घटना का पता तब चला जब वीड‍ियो वायरल हुआ.

Advertisement
बच्‍चों के मुंह पर टेप बांधती टीचर (वीड‍ियो स्‍क्रीनशॉट) बच्‍चों के मुंह पर टेप बांधती टीचर (वीड‍ियो स्‍क्रीनशॉट)

तनसीम हैदर

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 08 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

गुरुग्राम के नारायणा ई टेक्नो स्कूल में एलकेजी के दो बच्चों के साथ क्लास रूम में टॉर्चर करने का एक वीड‍िया वायरल हुआ है. वीड‍ियो में क्लास टीचर शोर मचाने पर दो बच्चों के मुंह को टेप से सील करती नजर आ रही है.

दरअसल, ये वीड‍ियो स्कूल के ही सिक्योरिटी इंचार्ज ने वायरल किया था. वीड‍ियो में दर्ज तस्वीरें प्राइवेट स्कूल में बच्चों के साथ हो रही अमानवीयता की काली हकीकत को बयान कर रही हैं. ये मामला 6 अक्टूबर 2018 का है जब एलकेजी क्लास के बच्चों का टेस्ट चल रहा था. इस दौरान दो बच्चों के मुंह को दीक्षा नाम की टीचर ने टेप लगाकर बंद कर दिया. 

Advertisement

इस पूरे मामले के बाद स्कूल अब अपनी सफाई दे रहा है. स्कूल का कहना है क‍ि मामला जानकारी में आते ही स्कूल टीचर को सस्पेंड कर दिया गया था और बाद में स्कूल से निकाल दिया गया.

मीडिया में मामला आने के बाद स्कूल सफाई जरूर दे रहा है लेकिन जिस तरह की ये डराने और हैरान कर देने वाली तस्वीरें हैं, उसमें स्कूल प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिरकार स्कूल ने पुलिस में, या फिर जिला प्रशासन को इस मामले की जानकारी क्यों नहीं दी? इतना ही नहीं छोटे और  मासूम बच्चों के साथ जिस तरह टीचर व्यवहार कर रही है उससे ये समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि ये बच्चों की क्लास नहीं बल्कि एक टॉर्चर रूम है.

गुरुग्राम के सेक्टर 37 सी के इस स्कूल की टीचर की शर्मसार करने वाली तस्वीरें मीडिया में आने के बाद अब जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. डिप्टी कमिश्नर ने इस पूरे मामले पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी सोमवार को स्कूल में जाकर मामले की जांच करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement