यूपीः टीचर बना जल्लाद, छात्र को बांधकर छत से लटकाया

कहते है शिक्षक भगवान का रूप होते हैं मगर यूपी के एक शिक्षक ने मामूली सी बात पर अपने छात्र को ऐसी सजा दी, जिसे जानकर आपकी रुह कांप जाएगी. दरअसल मिजापुर के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने स्कूल की किताब पर अपना नाम क्या लिखा कि नाराज टीचर ने पहले उसकी पिटाई की और फिर उस छात्र के हाथ-पैर बांध कर स्कूल की छत से लटका दिया.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / कुमार अभिषेक

  • मिर्जापुर,
  • 07 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

कहते है शिक्षक भगवान का रूप होते हैं मगर यूपी के एक शिक्षक ने मामूली सी बात पर अपने छात्र को ऐसी सजा दी, जिसे जानकर आपकी रुह कांप जाएगी. दरअसल मिजापुर के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने स्कूल की किताब पर अपना नाम क्या लिखा कि नाराज टीचर ने पहले उसकी पिटाई की और फिर उस छात्र के हाथ-पैर बांध कर स्कूल की छत से लटका दिया.

Advertisement

मामला मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र का है. जहां गढ़वा गांव में एक निजी स्कूल है. सोमवार को स्कूल टीचर नागेंद्र सिंह ने कक्षा में बंटने के लिए आई एक किताब पर कक्षा 7 के छात्र सुनील का नाम लिखा देखा तो उनका पारा चढ़ गया. टीचर ने पहले तो छात्र की पिटाई की और बाद में कुछ सीनियर बच्चों की मदद से उसके हाथ पैर बांधकर उसे स्कूल की छत से लटका दिया.

यह सब स्कूल के छात्रों के सामने होता रहा मगर कोई बोलने वाला नहीं था. जब छात्र को छत से लटका दिया गया तो उसका दम घुटने लगा, उसकी आंखें लाल हो गई. छात्र ने रोते हुए टीचर से बार-बार माफी मांगी. तब कहीं जाकर उसे छत से उतारा गया. यह स्कूल निजी स्वयंसेवी समूह का है. जहां आसपास के बच्चे पढ़ने आते हैं.

Advertisement

मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस फौरन हरकत में आ गई. पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित छात्र सुनील का कहना है कि उसे स्कूल के टीचर के निर्देश पर ही बच्चों ने छत से लटकाया था. अब आरोपी टीचर नागेंद्र सिंह खुद को बेकसूर बता रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement