उन्नाव: अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीड़िता के चाचा जेल से आए बाहर

उन्नाव रेप केस में पीड़िता के चाचा को 18 घंटे की परोल मिली है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने परिजनों की याचिका पर पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए चाचा को 18 घंटे की परोल दी है. परोल की मियाद बुधवार सुबह से शुरू होकर रात 12 बजे तक होगी.

Advertisement
उन्नाव पीड़िता की दुर्घटनाग्रस्त कार (फोटो-एएनआई उन्नाव पीड़िता की दुर्घटनाग्रस्त कार (फोटो-एएनआई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:41 AM IST

उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा को लेकर रायबरेली से उन्नाव के लिए पुलिस रवाना हो चुकी है. पीड़िता के चाचा को एक दिन की परोल दी गई है. हाईकोर्ट ने बस एक दिन का परोल दिया है. पीड़िता के चाचा जिस गाड़ी से उन्नाव के लिए जहां रहे हैं, उनकी सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल चल रहे हैं. वे रात 12 बजे तक के लिए बाहर आए हैं.

Advertisement

उन्नाव रेप केस में पीड़िता के चाचा को 18 घंटे की परोल मिली है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने परिजनों की याचिका पर पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए चाचा को 18 घंटे की परोल दी है. परोल की मियाद बुधवार सुबह से शुरू होकर रात 12 बजे तक होगी.

बता दें उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए एक्सीडेंट मामले में परिजनों ने मृतक चाची के अंतिम संस्कार से मना कर दिया था. परिजन लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गए थे. घरवालों की मांग थी कि जब तक पीड़िता के चाचा को पैरोल नहीं मिलती है, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. 28 जुलाई को हुए इस हादसे में पीड़िता की चाची की मौत हो गई थी.

इस बीच योगी आदित्यनाथ सरकार ने रायबरेली सड़क हादसे की सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है. इस दुर्घटना में पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हैं और पीड़िता की दो रिश्तेदारों की मौत हो गई है. दुर्घटना में एक बड़ा खुलासा हुआ है कि पीड़िता की कार की टक्कर जिस ट्रक से हुई थी, वह ट्रक समाजवादी प्रगतिशील पार्टी के एक नेता का है.

Advertisement

उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है. केंद्र सरकार ने अब रायबरेली में उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के साथ हुए हादसे की जांच सीबीआई को दे दी है. रायबरेली में हुए सड़क हादसे में पीड़िता की मौसी के साथ-साथ चाची की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement