देश को बच्चों और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी इन अपराधों की संख्या में कोई कमी नहीं हुई है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में मानसिक रूप से कमजोर 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ स्कूल में बलात्कार की घटना सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक 12 वर्षीय बच्ची के साथ स्कूल में रेप किया गया, बच्ची मानसिक रूप से कमजोर है. शनिवार को बच्ची की मां केस दर्ज करवाने रेल बाजार पुलिस स्टेशन पहुंची लेकिन वहां पुलिसकर्मियों ने उनके साथ ठीक बर्ताव नहीं किया. बच्ची की मां का आरोप है कि पुलिसवालों का बर्ताव उनके साथ ठीक नहीं था, साथ ही वो बच्ची से भी अजीब सवाल कर रहे थे.
पीड़िता की मां ने बताया कि, 'स्कूल में उसके कपड़े उतरवाए गए और उसके साथ कुछ गलत हुआ है. इसपर कड़ी कार्रवाई करने की जगह पुलिसवालों ने हमें घंटों पुलिस स्टेशन में बिठाए रखा. जब हमने इसपर ऐतराज जताया तब हमारी शिकायत दर्ज की गई.'
डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. रेप और पॉक्सो की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नीलांशु शुक्ला / परमीता शर्मा