राजस्थानः महिला को डंडा मारने से भड़की हिंसा, 1 की मौत, 5 थाना इलाकों में कर्फ्यू

जयपुर शहर के पांच इलाकों माणक चौक, सुभाष चौक, गलता गेट और रामगंज पुलिस स्टेशन इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस थाने पर भीड़ के हमले और वाहनों को जलाने की घटना के बाद शहर में कर्फ्यू लगाया गया है.

Advertisement
जयपुर में भड़की हिंसा जयपुर में भड़की हिंसा

नंदलाल शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 09 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

जयपुर के पुराने शहर गुलाबी नगर में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. पांच थानों में कर्फ्यू के बाद पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. एक मामूली सी बात पर हिंसा के बाद लोगों ने थाने का घेराव कर पथराव करना शुरु कर दिया था, जिसके बाद पुलिस फायरिंग हुई. फायरिंग की घटना में 22 साल के एक युवक की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए हैं. 

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार ठेला-थड़ी हटाने के दौरान मोटर साइकिल पर जा रहे एक दंपत्ति को डंडे से चोट लग गई जिसके बाद हंगामा हुआ. मगर थानाधिकारी अशोक चौहान की गाली-गलौज और सख्ती के बाद भीड़ उग्र हो गई और पथराव करने लगी. पुलिस ने जवाब में आंसू गैस के गोले छोड़े मगर पूरे इलाके में तनाव फैल गया और आगजनी शुरु हो गई. जिसके बाद पुलिस फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक की मौत हुई है.

हिंसा के बाद पूरे पुराने शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. कर्फ्यू रविवार सुबह तक के लिए है और उसके आगे बढ़ाने पर फैसला रात को लिया जाएगा.

पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही, इस दौरान भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस के लाठीचार्ज करने के बाद भीड़ और हिंसक हो गई और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. खबरों के मुताबिक हिंसा पर नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा गोली चलाने से एक युवक की मौत हो गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement