राजस्थान में सेना के एक जवान को गोपनीय जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मिलिट्री और राजस्थान इंटेलिजेंस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर जवान को सीकर से गिरफ्तार किया. जवान हनीट्रैप में फंसकर खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था. इस जवान को हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला अश्लील वीडियो कॉल करती और फिर संवेदनशील जानकारियां जुटाती.
क्या है मामला?
एडीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि ISI द्वारा फेक नाम से बनाए गए सोशल मीडिया अकाउंट से आरोपी जवान आकाश महरिया जुड़ा था. यह अकाउंट पाकिस्तानी महिला एजेंटों ने बनाया था. सिक्कम में तैनात आकाश छुट्टी लेकर अपने गांव आया था. वह सोशल मीडिया चैट के जरिए भारतीय सेना की गोपनीय सूचना लीक कर रहा था. आरोपी सितंबर 2018 में सेना में भर्ती हुआ था.
वीडियो कॉलिंग करती थी महिला एजेंट
बताया जा रहा है कि आकाश महरिया की पाकिस्तानी एजेंट से फेसबुक पर दोस्ती हुई और फिर कुछ ही दिनों में दोनों की बीच वॉट्सऐप चैटिंग होने लगी. महिला एजेंट उससे वीडियो कॉल पर अश्लील बातें करती. इसी दौरान वह सेना से जुड़ी अहम जानकारी जुटाती. कहा जा रहा है कि आकाश को महिला ने पाकिस्तान से कॉल भी किया था. इस बीच जवान इंटेलिजेंस की रडार पर आ गया.
पूछताछ में कही ये बात
सेना के जवान आकाश महरिया को शासकीय गुप्त बात अधिनियम-1923 के तहत पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया. यहां एंजेसियों की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2019 में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह पाकिस्तानी महिला एजेंट द्वारा बनायी गई फेसबुक आईडी से जुड़ गया था.
फ्रेंड रिक्वेस्ट खुद महिला की ओर से आई थी. उसने यह भी कबूला कि बातचीत के दौरान सेना से संबंधित कुछ सूचनाएं दी हैं. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.
शरत कुमार