पुणे में एक युवक ने गुस्से में 2 दर्जन से ज्यादा वाहनों में लगाई आग

महाराष्ट्र के पुणे में मामूली सी बात पर गुस्साए एक युवक ने दो दर्जन से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 09 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में मामूली सी बात पर गुस्साए एक युवक ने दो दर्जन से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

घटना पुणे के जनता नगर की है. जहां बीती रात करीब 2 बजे एक इलाके में खड़े कई वाहनों को किसी ने आग के हवाले कर दिया. सभी वाहन आग में जलकर खाक हो गए. जले वाहनों में 1 टेम्पो, 24 दुपहिया वाहन और 2 साइकिलें भी शामिल हैं.

Advertisement

वाहनों में आगजनी की सूचना मिलते ही दत्तवाडी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो इक शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिसने इस घटना की जिम्मेदारी ले ली है. आरोपी ने आगजनी करने के पीछे जो कारण बताया, वो चौंकाने वाला है.

आरोपी अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि शनिवार की आधी रात वह शराब के नशे में था. उसी दौरान उसे शौच के लिए जाना था. लेकिन रास्ते में खड़े वाहनों की वजह से उसे शौच जाने में बड़ी परेशानी हुई. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने एक बाइक का पेट्रोल निकालकर वहां खड़े सभी वाहनों में आग लगा दी.

हैरानी की बात ये है कि जहां आगजनी हुई, वहां से कुछ दूरी पर ही एक पुलिस चौकी भी मौजूद है. लेकिन घटना के बारे में पुलिस वालों को कुछ पता नहीं था. सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस घटना से दत्तवाडी इलाके में दहशत फैल गई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement