जेल में बंद कैदी की संदिग्ध हालत में मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जेल में एक सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इस घटना से जेल प्रशासन के बीच हड़कंप मचा हुआ है. मृतक पिछले 6 साल से जेल में बंद था. शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध हालत में मौत सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध हालत में मौत

मुकेश कुमार / अभिषेक रस्तोगी

  • लखनऊ,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जेल में एक सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इस घटना से जेल प्रशासन के बीच हड़कंप मचा हुआ है. मृतक पिछले 6 साल से जेल में बंद था. शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर जिला कारागार में पिछले 6 साल से दहेज हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी लइक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जेल प्रशासन का कहना है कि उसकी मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

बताते चलें कि 36 वर्षीय लइक मलवां थाने के खरगुसराय गांव का रहने वाला था. 2010 से दहेज हत्या में हुई सजा के बाद से जेल में बंद था. मंगलवार की शाम अचानक तबियत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement