बिहार के शेखपुरा जिले में एक थाने के अंदर वकील की पिटाई के मामले में एक पुलिस उप-निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
शेखपुरा के एस.डी.पी.ओ. अमित शरण ने बताया कि वकील संजीव कुमार एक मामले के सिलसिले में बारबीघा थाने गए थे. उसी दौरान उनकी थाने में मौजूद एक सब इंस्पेक्टर सीताराम सिंह से बहस हो गई. इसी बात पर एसआई आपा खो बैठा और उसने वकील के साथ मारपीट की. जिसकी वजह से नकील संजीव कुमार के सिर पर चोट भी आई.
घटना के बाद अधिवक्ता संजीव कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके साथ घटी इस घटना की खबर शहर के वकीलों में आग की तरह फैल गई. वकील की पिटाई से सारे अधिवक्ताओं में रोष फैल गया. और वे सड़कों पर उतर आए.
घटना के विरोध में वकीलों ने शहर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद एस.डी.पी.ओ. ने खुद घटना की जांच की और जांच के नतीजे सामने आने पर एसआई सीताराम सिंह को निलंबित कर दिया.
इस मामले में वकील संजीव की तरफ से एसआई के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.
परवेज़ सागर / BHASHA