शर्मनाकः सीनियर्स ने छात्र संग बाथरूम में की 'गंदी बात'

आरोप है कि 8वीं कक्षा के एक छात्र को 12वीं के दो छात्र जबरन स्कूल के बाथरूम में ले गए और वहां उसके साथ अश्लील हरकतें की.

Advertisement
पीड़ित छात्र के परिजन इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं पीड़ित छात्र के परिजन इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं

परवेज़ सागर

  • नोएडा,
  • 13 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

दिल्ली से सटे नोएडा के एक नामी स्कूल में एक छात्र के यौन उत्पीड़न का शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां कुछ सीनियर छात्रों ने एक जूनियर छात्र को बाथरूम में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की और उसे गलत तरीके से छुआ. अब पीड़ित छात्र के परिवार वाले मुकदमा लिखवाने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहे हैं.

यह घटना ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा-1 के एक बड़े स्कूल की है. एनबीटी के मुताबिक आरोप है कि 8वीं कक्षा के एक छात्र को 12वीं के दो छात्र जबरन स्कूल के बाथरूम में ले गए और वहां उसके साथ अश्लील हरकतें की. जब छात्र ने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई.

Advertisement

काफी देर तक छात्र का उत्पीड़न करने के बाद आरोपी छात्र वहां से फरार हो गए. पीड़ित छात्र ने घर जाकर सारी घटना घरवालों को बताई. तब उसके परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से इस घटना की शिकायत की. स्कूल ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने से तो इनकार कर दिया लेकिन परिजनों से माफी मांगते हुआ आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया.

इसके बाद परिजन पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे लेकिन पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की. परिजन अभी भी पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement