पालघर मॉब लिंचिंग केस का एक आरोपी कोरोना संक्रमित, 43 लोग क्वारनटीन

महाराष्ट्र के पालघर हिंसा में शामिल एक आरोपी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. आरोपी जिस सेल में हिरासत में लिया गया था, वहां के अन्य आरोपियों को भी क्वारनटीन कर दिया गया है. संपर्क में आए कुल 43 लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है.

Advertisement
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण केस (तस्वीर-PTI) महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण केस (तस्वीर-PTI)

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

  • पालघर में ही हो रहा संक्रमित आरोपी का इलाज
  • संपर्क में आए अन्य लोगों को भी किया गया क्वारनटीन
महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की हत्या में शामिल आरोपियों में से एक आरोपी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. वाडा पुलिस स्टेशन में आरोपी पुलिस हिरासत में था. आरोपी के संपर्क में आए कुल 43 लोगों को क्वारनटीन किया जा रहा है.

क्वारनटीन किए गए लोगों में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और लॉकअप में साथ रहने वाले अन्य आरोपी भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को ट्रेस करने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

आरोपी का इलाज ग्रामीण रुग्णालय में चल रहा है. पालघर के सिविल सर्जन ने इस बात की जानकारी दी है. फिलहाल आरोपी की हालत स्थिर बनी हुई है. संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

115 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

पालघर हिंसा में शामिल कुल 115 लोग गिरफ्तार हुए हैं. सभी गिरफ्तार आरोपी 13 मई तक सीआईडी हिरासत में हैं. गिरफ्तार होने वालों में 9 नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पालघर में साधुओं की मॉब लिंचिंग मामले में जमकर सियासत भी हुई थी. विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार पर गंभीर दबाव बनाया था.

क्या है पूरा मामला?

पालघर से कुछ दूर एक गांव में भीड़ ने चोरी के शक में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या कर दी थी. 16-17 अप्रैल की रात जब ये दो साधु अपने ड्राइवर के साथ गांव से गुजर रहे थे, तब लोगों को चोरों के आने का शक हुआ.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

भीड़ ने पीट-पीटकर इनकी हत्या कर दी, इस दौरान वहां पर पुलिसकर्मी खड़े रहे और तमाशा देखते रहे. पुलिसकर्मियों की लापरवाही की बात सामने आने के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया और लगातार कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement