ऑनर किलिंग: युवती के भाई समेत 10 दोषी क़रार, सज़ा 24 अगस्त को

23 वर्षीय केविन जोसेफ और 21 वर्षीय नीनू प्रेम संबंध में थे और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. केविन की जाति को लेकर लड़की के घरवालों को इस रिश्ते पर सख्त ऐतराज़ था.

Advertisement
कोर्ट अब 24 अगस्त को सजा का ऐलान करेगी (सांकेतिक चित्र) कोर्ट अब 24 अगस्त को सजा का ऐलान करेगी (सांकेतिक चित्र)

परवेज़ सागर

  • कोट्टायम ,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

केरल के कोट्टायम में ऑनर किलिंग से जुड़े एक मामले में 10 आरोपियों को दोषी क़रार दिया गया है. कोट्टायम के प्रधान सत्र न्यायालय ने एक युवक का अपहरण कर की गई हत्या से जुड़े मामले में ये फैसला सुनाया. मृतक युवक जिस युवती से प्यार करता था, दोषियों में उस युवती का भाई भी शामिल है. इस केस में युवती के पिता समेत चार अभियुक्तों को सबूत के अभाव में रिहा कर दिया गया. दोषियों को सज़ा 24 अगस्त को सुनाई जाएगी.

Advertisement

घटना के बारे में बताया गया है कि 23 वर्षीय केविन जोसेफ और 21 वर्षीय नीनू प्रेम संबंध में थे और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. केविन की जाति को लेकर लड़की के घरवालों को इस रिश्ते पर सख्त ऐतराज़ था. मई 2018 में केविन और नीनू ने जोड़े ने रजिस्टर्ड शादी कर ली. लड़की के घरवालों ने इस पर आपत्ति जताई लेकिन तब पुलिस की मौजूदगी में मामले को सुलझा लिया गया.

नीनू ने पुलिस के सामने केविन के साथ रहने की इच्छा जताई. दोनों बालिग थे, इसलिए पुलिस ने दोनों को साथ रहने के लिए जाने दिया. 26 मई की आधी रात को केविन और उसके एक दोस्त अनीश का कोट्टायम में घर से ही कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया. अपहरण का आरोप नीनू के भाई और उसके दोस्तों पर लगा.

Advertisement

पुलिस से इस मामले की शिकायत की गई लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया. वीआईपी ड्यूटी का हवाला देकर पुलिस ने अगले दिन भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. मीडिया में मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस केविन को ढूंढने के लिए अभियान शुरू किया. 27 मई की रात को केविन का दोस्त अनीश किसी तरह अपहृताओं की पकड़ से भाग निकला.

28 मई को केविन का शव कोल्लाम जिले में नदी से मिला. इस घटना पर लोगों के आक्रोश को देखते हुए राज्य सरकार ने ड्यूटी निभाने में नाकाम रहने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की. सब इंस्पेक्टर और एडिशनल सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया.

केस की फास्ट ट्रैक सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट का गठन किया गया. घटना के बाद नीनू ने केविन के घरवालों के साथ रहने का फैसला किया. नीनू और अनीश की गवाहियों ने अभियोजन को दोषियों को कानून के अंजाम तक पहुंचाने में मदद की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement