पुरुष बनकर महिला टीचर ने की थी छात्रा से शादी, अब मांग रहे तलाक

समलैंगिक संबंधों के आगे बढ़ने पर दोनों ने पूरे विधि-विधान से शादी की. फेरे लिए. फिर दोनों को लगा कि उनका एक बच्चा होना चाहिए तो उन दोनों एक बच्ची को गोद ले लिया. सबकुछ ठीक ही चल रहा था. अचानक दोनों के बीच वाद-विवाद होने लगा.

Advertisement
दोनों के बीच सुलह की कोशिश जारी है (फाइल फोटो) दोनों के बीच सुलह की कोशिश जारी है (फाइल फोटो)

परवेज़ सागर

  • जींद,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

हरियाणा के जींद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच साल पहले दो लड़कियों ने शादी कर ली थी. इसके लिए एक लड़की ने अपना सेक्स भी बदलवाया था. दोनों एक ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई थी. लेकिन अब दोनों के बीच झगड़ा होने लगा, जो अब तलाक तक पहुंच गया है.

Advertisement

दरअसल, करीब पांच साल पहले एक महिला टीचर से दूसरे जनपद की एक छात्रा से मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच समलैंगिक संबंध बन गए. दोनों का प्यार शादी तक जा पहुंचा. इसके लिए महिला अध्यापक ने अपना जेंडर बदलवाया. करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करके वो लड़का बन गई.

इसके बाद दोनों ने पूरे विधि-विधान से शादी की. फेरे लिए. फिर दोनों को लगा कि उनका एक बच्चा होना चाहिए तो एक बच्ची को गोद ले लिया. सबकुछ ठीक ही चल रहा था. अचानक दोनों के बीच वाद-विवाद होने लगा. झगड़े होने लगे. छोटी-छोटी बातों पर दोनों झगड़ने लगे.

ये घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि अब मामला घरेलू हिंसा और तलाक तक जा पहुंचा. हालांकि ऐसे मामलों की सुनवाई करने वाली सरकारी समिति दोनों के बीच समझौता कराने की कोशिश कर रही है. लेकिन वे दोनों मानने को तैयार नहीं हैं. पत्नी के रूप में रह रही छात्रा का आरोप है कि उसका पति घर खर्च नहीं देता और मानसिक उत्पीड़न करता है.

Advertisement

समिति के सामने पत्नी का ने गोद ली गई बच्ची को अपने साथ रखने की इच्छा जाहिर की है. उसका कहना है कि उसने इस रिश्ते के लिए अपना परिवार, घर, रिश्ते सब कुछ छोड़ दिया और उसे ये सिला मिला है. मामले की सुनवाई करने वाले अधिकारी रवि लोहान ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली थी. जिस पर दोनों को बुलाया गया है. ताकि बातचीत से समस्या का हल निकाला जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement