'विश्वासघात दिवस' मना रहे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR

UP के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय सिंह लल्लू, पूर्व राज्यसभा सांसद नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राज्यसभा सांसद दीपक सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज.

Advertisement
राजब्बर सहित सैकड़ों कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज राजब्बर सहित सैकड़ों कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज

आशुतोष कुमार मौर्य

  • लखनऊ,
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

केंद्र में मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश में 'विश्वासघात दिवस' मना रहे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज हुए हैं उनमें उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजबब्बर, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय सिंह लल्लू, पूर्व राज्यसभा सांसद नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राज्यसभा सांसद दीपक सिंह शामिल हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अवैध तरीके से एकत्रित होने, लोगों को जबरन बंधक बनाने, सरकारी अधिकारी पर हमला करने और उसे अपने कर्तव्य पालन में बाधित करने तथा सावर्जनिक जीवन को खतरे में डालने के लिए आईपीसी की धाराओं 143, 341, 353, 283 के तहत ये केस दर्ज हुए हैं.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग थाने में यह केस दर्ज हुए हैं. गौरतलब है कि मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर चुनाव पूर्व किए गए वादे पूरे न किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने शनिवार को देशभर में 'विश्वासघात दिवस' का आयोजन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement