हरियाणा: पलवल में नाबालिग से गैंगरेप, सड़क पर फेंक आरोपी फरार

आरोपियों ने लड़की को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और उसके साथ गैंगरेप किया, बाद में उसे उसके गांव में फेंककर भाग गए. पीड़िता ने काफी समय तक यह बात अपने परिजनों से छिपाए रखी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

हरियाणा के पलवल के बहीन इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप कर उसे सड़क पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद पीड़िता जैसै-तैसे अपने घर पहुंची.

पीड़िता ने घटना के बाद कई दिनों तक यह बात अपने परिजनों को नहीं बताई लेकिन बाद में उसने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी जिसके बाद महिला थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी गई. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 डी, 365, 6 पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पलवल के बहीन इलाके में बीती 4 जनवरी की रात नाबालिग लड़की अपनी मां के कहने पर अपने पिता को ढूंढने के लिए घर से बाहर गई थी. थोड़ी ही दूरी पर चार युवक खड़े थे जिन्होंने उसे जबरन गाड़ी में बिठा लिया. युवक रात के करीब 9 बजे के आपपास उसे पास के ही गांव खेड़ा में ले गए जहां पर उसके साथ गैंगरेप किया गया. सबसे पहले मौसीम नेन नामक युवक ने नाबालिग लड़की के साथ रेप किया. युवक गंडूरी गांव का रहने वाला है.

महिला थाना प्रभारी कमला देवी ने बताया कि लड़की को चारों आरोपियों ने गाड़ी से अगवा किया था और बाद में बारी-बारी उसके साथ रेप कर लड़की को गांव छोड़ गए. पुलिस के मुताबिक पीड़िता एक आरोपी को जानती है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच करवाकर एक नामजद सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement