हरियाणाः यमुनानगर में कार रोक कर तोड़फोड़, चालक को डंडों से पीटा, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिख रहा है कि बोलेरो में आए कुछ बदमाश लाठी-डंडों से बीच बाज़ार एक कार को रोककर उसे तोड़ रहे हैं और कार सवार युवक को पीट रहे हैं. यह वीडियो किसी राहगीर महिला ने अपने मोबाइल में शूट किया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • यमुनानगर,
  • 17 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

हरियाणा के यमुनानगर में आए दिन सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिल रही है और पुलिस भी हाथ में हाथ रखकर बैठी है. वारदातों की लाइव तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बावजूद इलाके की पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है और शिकायत मिलने का इंतज़ार कर रही है.

इस बार भी जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, वो दिलदहला देने वाले हैं. इसमें साफ दिख रहा है कि बुलेरो में आए कुछ बदमाश लाठी-डंडों से बीच बाज़ार एक कार को रोककर उसे तोड़ रहे हैं और कार सवार युवक को पीट रहे हैं. यह वीडियो किसी राहगीर महिला ने अपने मोबाइल में शूट किया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उधर, सेवा, सुरक्षा और सहयाोग का दावा करने वाली हरियाणा पुलिस शिकायत का इंतजार कर रही है.

Advertisement

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे शहर में गुंडों का राज कायम है. यह मोबाइल वीडियो एक राहगीर महिला ने शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में मेला सिंह चौक के समीप बनाया है. इसी इलाके में जिले के पुलिस कप्तान का निवास स्थान भी है. बड़े-बड़े शोरूम होने की वजह से इस इलाके में शाम ढलते ही खरीदारी करने वाले लोगों की काफी चहलपहल रहती है. मगर बोलेरो गाड़ी में आए चंद बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें न तो पुलिस का डर था और न ही लोगों की भीड़ का.

ये बदमाश फिगो कार को जबरन रोकते हैं और लाठी-डंडों से कार के सारे शीशे तोड़ना शुरू कर देते हैं. जब कार सवार युवक बाहर आता है, तो बदमाश लाठी-डंडों से उसे भी पीटते हैं और गंदी-गंदी गालियां देते हैं. यह पूरी वारदात भीड़ में शामिल एक राहगीर महिला अपने मोबाइल कैमरा में कैद कर लेती है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर गुंडाराज के नाम से काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

यह वीडियो पुलिस अधिकारियों के मोबाइल पर भी है. मगर उनकी मानें तो कार्रवाई के लिए उन्हें एक शिकायत की दरकार है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर शिकायत नहीं भी आती है, तो क्या गुंडों के गिरोह इसी तरह शहर में कानून की धज्जियां उड़ाते रहेंगे और कानून के रखवाले सबकुछ अपनी नज़रों के सामने होते हुए भी कबूतर की तरह आंखें बंद किए रहेंगे.

यही सवाल जब संबंधित पुलिस स्टेशन के ड्यूटी अफसरों से पूछा गया तो उनका कहना था कि पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए 24 घंटों तत्पर है. झगड़े की सूचना मिलने के बाद वो मौके पर गए थे. मगर यह बात अलग है कि तब तक गुंडे जा चुके थे.

पुलिस अधिकारी प्रमोद वालिया के मुताबिक उनको सूचना मिली थी कि रात को एक फिगो कार और बोलेरो सवार लोगों में झगड़ा हो गया था. मगर जब वो मौके पर पहुंचे, तो वहां कोई नहीं मिला. जब इस संबंध में आसपास के लोगों से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि 10 मिनट तक यहां हंगामा चलता रहा, जिसके बाद सभी लोग चले गए. फिलहाल उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है. इस संबंध में शिकायत मिलते ही बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement