जयंती भानुशाली मर्डर केसः बीजेपी के पूर्व MLA छबील पटेल गिरफ्तार

BJP Leader Jayanti Bhanushali murder case गुजरात बीजेपी के नेता जयंती भानुशाली पर पिछले साल एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया गया था. इसके बाद उन्होंने गुजरात भाजपा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
जयंती भानुशाली गुजरात बीजेपी के उपाध्यक्ष भी रहे थे (फाइल फोटो) जयंती भानुशाली गुजरात बीजेपी के उपाध्यक्ष भी रहे थे (फाइल फोटो)

परवेज़ सागर / गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

गुजरात बीजेपी के नेता जंयती भानुशाली की हत्या के मुख्य आरोपी भाजपा के पूर्व विधायक छबील पटेल को SIT ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ़्तार कर लिया. छबील पटेल के खिलाफ पहले ही पुलिस ने वॉरंट जारी कर रखा था. हालांकि छबील पटेल भानुशाली की हत्या से दो दिन पहले ही मिडिल ईस्ट होते हुए अमेरिका चला गया था.

इसी साल जनवरी में गुजरात बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की देर रात चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अबडासा से विधायक रहे भानुशाली, सयाजी नगरी ट्रेन से भुज से अहमदाबाद जा रहे थे. मालिया के पास बदमाशों ने एसी कोच में घुसकर भानुशाली पर फायरिंग की थी. जिसमें उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement

इससे पहले जयंती भानुशाली पर पिछले साल एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया गया था. इसके बाद उन्होंने गुजरात भाजपा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. मामला सुर्खियों में आने के बाद गुजरात सरकार ने इस मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी थी. इस केस में जांच को आगे बढाते हुए एसआईटी ने दो सुपारी किलर गिरफ़्तार किए थे.

जांच आगे बढ़ी तो बीजेपी के पूर्व विधायक छबील पटेल और उनके बेटे नाम इस मामले में आया. इसके बाद SIT ने पुख्ता जानकारी जुटाई. और छबील पटेल के बेटे को भी गिरफ़्तार कर लिया. छानबीन में खुलासा हुआ कि भानुशाली की हत्या के लिए छबील पटेल ने शार्प शूटर्स को 50 लाख रुपये की सुपारी दी थी.

इसके बाद एसआईटी ने छबील पटेल को भगोड़ा घोषित कर दिया. यही नहीं पुलिस ने उसके बेटे को गिरफ़्तार करने के साथ ही उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त कर ली. पटेल के बेटे के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को भी मदद करने के नाम पर जांच एजेंसी ने गिरफ़्तार कर लिया. ऐसे में छबील पटेल के पास स्वदेश लौटने के अलावा कोई और चारा नहीं था.

Advertisement

इल्जाम है कि छबील पटेल ने राजनीतिक दुश्मनी के चलते ही जयंती भानुशाली की हत्या कराई थी. छबील पटेल पर लगे बलात्कार के आरोपों की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement