पत्नी से मारपीट करता था नेवी का जवान, सोते वक्त पत्नी ने मार डाला

Indian NavyJawan Murder वास्को की डीएसपी सुनीता सावंत ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि कुलश्रेष्ठ अपनी पत्नी के साथ आए दिन मार-पीट करता था और शनिवार को भी उसने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा किया था.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है (सांकेतिक चित्र) पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है (सांकेतिक चित्र)

परवेज़ सागर

  • गोवा,
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

गोवा में घरेलू विवाद और उत्पीडन से तंग आकर एक पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक भारतीय नौसेना में कार्यरत था. वह एयरक्राफ्ट हैंडलर के तौर पर आईएनएस हंस पर तैनात था. आरोप है कि वह आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. इसी बात से तंग आकर उसकी पत्नी ने ही उसे मार डाला.

Advertisement

वारदात गोवा के वास्को की है. हत्या की इस दिल दहला देने वाली वारदात के बार में जानकारी देते हुए वास्को की पुलिस उपाधीक्षक सुनीता सावंत ने बताया कि मृतक नौसैनिक का नाम कुलश्रेष्ठ सिंह था. वह भारतीय नौसेना में एयरक्राफ्ट हैंडलर के रूप में काम करता था.

दिल दहला देने वाली घटना शनिवार की बताई जा रही है. वास्को की डीएसपी सुनीता सावंत ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि कुलश्रेष्ठ अपनी पत्नी के साथ आए दिन मार-पीट करता था और शनिवार को भी उसने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा किया और उसकी पिटाई की. इसके बाद वह सोने के लिए कमरे में चला गया.

इस दौरान गुस्से से तमतमाई उसकी पत्नी के मन में खौफनाक विचार जन्म ले चुका था. वह पहले किचन में गई और वहां से एक भारी सामान उठाकर लाई. फिर वो उस कमरे में पहुंची, जहां उसका पति सो रहा था. उसने सीधे जाकर अपने पति के सिर में वो भारी सामान दे मारा.

Advertisement

कुलश्रेष्ठ वार से तिलमिला गया. वह चीखने-चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी उनके घर जा पहुंचे. उसे अस्पताल लेकर भागे. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीएसपी सावंत ने बताया कि कुलश्रेष्ठ की पत्नी ने हत्या की बात कुबूल कर ली है.

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि आरोपी पत्नी के बयान दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे महिला जेल भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement