सास-बहू की लड़ाई में बाप-बेटे के बीच मारपीट, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में सास-बहू के झगड़े में बेटे ने बूढे पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मां ने बेटे और बहू के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और आरोपी की मां की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की घटना उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की घटना

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में सास-बहू के झगड़े में बेटे ने बूढे़ पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मां ने बेटे और बहू के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और आरोपी की मां की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शान्तिपुर पथरपुरवा निवासी जगपत (70) के घर पर शनिवार देर रात उसकी पत्नी सुशीला और बहू सरिता के बीच आपस में विवाद हो रहा था. इस बीच जगपत का बेटा राम जतन (45) बीच बचाव करने आया, लेकिन विवाद सुलझने के बजाए और उलझ गया.

विवाद में राम जतन अपनी पत्नी सरिता की ओर से बोलने लगा, जिसका पिता जगपत ने विरोध किया. कुछ देर में पिता-पुत्र में मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में जगपत बुरी तरह घायल हो गया. उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि रामजतन गंभीर रूप से घायल हो गया. गांव के लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं रामजतन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलरियागंज में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. एसओ संजय कुमार ने बताया कि मृतक के तीन बेटे हैं. एक बेटे की पत्नी से अक्सर सास की लड़ाई होती रहती थी.

Advertisement

वारदात वाले दिन भी सास-बहू के बीच झगड़ा हुआ. इस दौरान ने राम जतन ने अपने पिता जगपत की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी सुशीला ने अपने बेटे-बहू रामजतन और सरिता के खिलाफ तहरीर दी है. उसके आधार पर केस दर्ज करके पुलिस मामले में अपनी कार्यवाही कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement