यूपीः फर्रुखाबाद में पूर्व सपा विधायक के बेटे ने की फायरिंग, दो घायल

फर्रुखाबाद में पूर्व सपा विधायक के बेटे ने सरेआम फायरिंग कर दी. इस घटना में दो लोग घायल हो गए. घायलों का कहना है कि आरोपी रंगदारी मांगने आया था.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

फर्रुखाबाद में पूर्व सपा विधायक के बेटे की सरेआम गुंडगर्दी की खबरें सामने आई हैं. रंगदारी ना देने पर पूर्व विधायक के बेटे ने बीच बाजार में फायरिंग कर दी. इस फायरिंग की घटना में दो लोग घायल हो गए. फिलहाल दोनों घायल व्यापारियों का अस्पताल में उपचार  चल रहा है.

बढ़पुर में गुरुवार को समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत का बेटा पंचशील राजपूत बाजार में रंगदारी मांगने पहुंचा था. इस दौरान एक व्यापारी से लेन-देन को लेकर बहस शुरू हो गई, जिसके बाद पंचशील ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान व्यापारी और उसके भाई को गोली लगने की बात सामने आई है. घायल व्यापारी का कहना है कि पूर्व विधायक का बेटा रंगदारी मांगने आया था.

Advertisement

वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस पूर्व सपा विधायक के बेटे और उसके साथियों की तलाश कर रही है. इस बाबत पुलिस की ओर से लगातार दबिश दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement