फरीदाबाद: 4 दिन पहले दफनाई गई लड़की का शव निकालने कब्रिस्तान पहुंची पुलिस, जानें वजह

हरियाणा के फरीदाबाद (Haryana Faridabd) में 4 दिन पहले एक लड़की की मौत हो गई थी. घरवालों ने स्वाभाविक मौत मानकर उसके शव को दफना दिया था. लड़की के भाई ने जब आसपास के सीसीटीवी देखे तो सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लड़की का शव निकालने कब्रिस्तान पहुंच गई.

Advertisement
पोस्टमार्टम के लिए लड़की का शव निकालने कब्रिस्तान पहुंची पुलिस. (Representational image) पोस्टमार्टम के लिए लड़की का शव निकालने कब्रिस्तान पहुंची पुलिस. (Representational image)

सचिन गौड़

  • फरीदाबाद,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST
  • परिजन ने स्वाभाविक मौत मानकर कर दफना दिया था
  • सीसीटीवी फुटेज देखा तो पुलिस को दी सूचना

हरियाणा के फरीदाबाद (Haryana Faridabad) में 4 दिन पहले दफनाई गई लड़की की लाश को निकालने के लिए पुलिस और सिविल प्रशासन कब्रिस्तान पहुंच गया. यहां एक लड़की की मौत को स्वाभाविक मानकर उसे दफना दिया गया, लेकिन 4 दिन बाद जब आसपास के सीसीटीवी (CCTV) खंगाले गए तो कहानी कुछ और निकलकर सामने आई. 

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र में बने कब्रिस्तान में बीते 13 अप्रैल को 17 साल की लड़की की मौत हो गई थी. घर में अकेली लड़की को मृत देख परिजनों ने इसे स्वाभाविक मौत की घटना मान ली थी. इसके बाद रीति-रिवाजों के अनुसार उसके शव को दफना दिया गया, लेकिन घटना में हैरान कर देने वाला मामला, तब सामने आया, जब मृतक लड़की के भाई को आत्महत्या का संदेह हुआ. उसने आसपास के सीसीटीवी खंगाले. कुछ सीसीटीवी में ऐसा कुछ दिखा, जिससे उनका शक यकीन में बदल गया. 

Advertisement

हाल ही में छूटी थी नौकरी, पंजाब की रहने वाली थी मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान देने वाली लड़की

मृतका के परिजनों के मुताबिक, सीसीटीवी में चार-पांच युवक उनके घर में घुसते हुए, निकलते हुए, छत पर चढ़ते हुए, नीचे आते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. यह मामला फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस कब्रिस्तान पहुंच गई, ताकि लड़की का शव निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया जा सके.

इस मामले में मृतका के ताऊ ने कहा कि रोजे चल रहे हैं, हमें लगा कि लड़की की गर्मी की वजह से मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों से पूछताछ की. अपील पर डिप्टी कमिश्नर ने SDM को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए 4 दिन पहले दफन हुए शव को निकालने के आदेश दिए, जिससे कि उसका पोस्टमार्टम कराया जा सके. SDM ने कहा कि मुझे इस मामले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. SHO का कहना है कि हम परिजनों को पूरा न्याय दिलाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement