नदी के सन्नाटे में ड्रग्स की स्मगलिंग
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि रात 2 बजकर 45 मिनट पर पंजाब में नांगली घाट के पास पेट्रोलिंग कर रही एक बोट नाका पार्टी ने महसूस किया कि नदी की लहरों पर एक बड़ा सा पैकेट बहता आ रहा है.
पढ़ें- PAK जासूस निकला BSF का जवान, ड्रग्स-हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
रावी नदी से स्मगलिंग
ये पैकेट पाकिस्तान से भारत की ओर आ रहा था. तुरंत कार्रवाई करते हुए पेट्रोलिंग टीम ने नदी की लहरों पर बह रहे इस पैकेट को सीज कर लिया और इसे नदी के किनारे तक ले जाए. जब इस पैकेट को खोला गया तो इसमें ड्रग्स, हेरोइन के 60 पैकेट थे. बीएसएफ इन पैकेट्स की जांच करवा रही है.
पढ़ें- बेरोजगारी में मुंबई की बार डांसर बनी ड्रग पैडलर, साथी समेत पुणे में गिरफ्तार
बता दें कि पंजाब की ओर से पाकिस्तान दवाइयों की लगातार स्मगलिंग करता रहा है. पंजाब से भारत में प्रवेश कर रहे कई स्मगलरों को बीएसएफ ने मार गिराया है.
aajtak.in