दिल्ली: लॉकडाउन में सब्जी को लेकर हुआ पड़ोसियों में झगड़ा, चली गई बुजुर्ग की जान

आरोपी नन्हे ने गुस्से में बुजुर्ग के सिर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में बुजुर्ग बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:43 AM IST

  • दिल्ली में बुजुर्ग की हत्या के बाद सब्जी लेकर फरार हुआ आरोपी
  • पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, आरोपी की तलाश शुरू
दिल्ली के फर्श विहार इलाके में हत्या का एक दर्दनाक मामला सामने आया है. आरोप है कि सब्जी नहीं देने पर पड़ोसी ने बुजुर्ग का कत्ल कर दिया. फर्श बाजार इलाके मे बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या की गई. आरोप है कि बुजुर्ग का पड़ोसी सब्जी छीनकर ले जा रहा था, जिसका विरोध करना बुज़ुर्ग को महंगा पड़ गया.

दिल्ली के फर्श विहार इलाके में हत्या की यह सनसनीखेज घटना उस समय सामने आई है, जब कोरोना वायरस के चलते दिल्ली समेत पूरे देश में लॉकडाउन है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में संजय कॉलोनी इलाके में रहने वाला मनीष सब्जी लेकर अपने घर की तरफ वापस जा रहा था, तभी पड़ोस में रहने वाले नन्हे नाम के युवक से उनकी कहासुनी शुरू हो गई.

Advertisement

मृतक बुजुर्ग

इसके बाद नन्हे मनीष से सब्जी छीनने लगा. इन दोनों की लड़ाई देखकर मनीष के बुज़ुर्ग पिता भी वहां पहुच गए. बुज़ुर्ग ने दोनों को छुड़ाने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी नन्हे ने बुज़ुर्ग से भी हाथपाई शुरू कर दी. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया और आरोपी नन्हे ने गुस्से में बुजुर्ग के सिर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में बुजुर्ग बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गया.

इसे भी पढ़ेंः झाड़-फूंक से कोरोना ठीक करने की फैला रहे थे अफवाह, 47 लोग गिरफ्तार

वहीं, आरोपी नन्हे मौका देखकर सब्जी लेकर भाग गया. दूसरी तरफ आनन-फानन में मनीष अपने पिता को हेडगेवार अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः क्वारनटीन जमाती ने मेडिकल स्टाफ पर थूका और बदतमीजी की, FIR दर्ज

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नन्हे की भी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है. इस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर हत्या की असली वजह क्या थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement