दिल्ली: झाड़-फूंक से कोरोना ठीक करने की फैला रहे थे अफवाह, 47 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि ये गिरोह इलाके में लोगों को घरों से बाहर निकालने के लिए झाड़-फूंक और तंत्र की बातें बता रहा था. साथ ही लोगों को झाड़-फूंक से कोरोना खत्म करने के लिए गुमराह कर रहा था.

Advertisement
अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस का एक्शन (फाइल फोटो-पीटीआई) अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस का एक्शन (फाइल फोटो-पीटीआई)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

  • कोरोना वायरस को लेकर फैला रहे थे अफवाह
  • दिल्ली में पुलिस ने 47 लोगों को किया गिरफ्तार

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो झाड़-फूंक से कोरोना खत्म करने की अफवाह फैला रहा था और लोगों को बहका रहा था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ा है. यह गिरोह भीड़ जुटाकर उनको तंत्र-मंत्र की कहानियां बताकर लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए कह रहा था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने अलग-अलग मामलों में लगभग 47 लोगों को पकड़ा है. जिन पर मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पुलिस ने बताया कि ये गिरोह इलाके में लोगों को घरों से बाहर निकालने के लिए झाड़-फूंक और तंत्र की बातें बता रहा था. साथ ही लोगों को झाड़-फूंक से कोरोना खत्म करने के लिए गुमराह कर रहा था. ये लोग कई जगहों पर भीड़ लगाकर लोगों को बहकाते हुए नजर आए.

पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान अधिकतर लोग अपने घरों में हैं. वहीं पुलिस भी लगातार इलाकों में गश्त कर लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि ख्याला इलाके में लोगों की भीड़ लगी हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं पुलिस के पहुंचते ही लोगों में भगदड़ मच गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण

पुलिस ने बताया कि ख्याला इलाके में लोगों की भीड़ को लेकर उन्हें सुबह से शाम तक 30 से ज्यादा कॉल मिली. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ा गया. वहीं हैरानी वाली बात ये रही कि सभी मामलों में आरोपियों ने एक जैसी कहानी बताई.

आरोपियों ने बताया कि वे लोगों को इकट्ठा कर बता रहे थे कि कोरोना वायरस कुछ नहीं होता. इससे कुछ नहीं होने वाला, सरकार झूठा आदेश जारी कर रही है. अगर जीना है तो घरों से बाहर निकलें. अगर कुछ हुआ तो झाड़-फूंक से बीमारी खत्म हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव है जरूरी, इस एक आदत से रहें बिल्कुल दूर

फिलहाल पुलिस ने सरकारी आदेशों की अवहेलना करने और लॉकडाउन के आदेशों का पालन नहीं करने के आरोप में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है. साथ ही मामले में आगे की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस यह जानने की कोशिश भी कर रही है कि आखिर यह गिरोह किसके लिए काम कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement