दिल्लीः डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर पलक झपकते ही चोर ने उड़ाया बैग

दिल्ली के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर परिवार के साथ इंदौर से दिल्ली पहुंची एक महिला का बैग अचानक चोरी हो गया. महिला के पास तीन बैग थे. जब उनका कैब चालक एक-एक कर बैग गाड़ी की डिग्गी में रख रहा था, तभी किसी ने तीसरा बैग उड़ा लिया.

Advertisement
आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

दिल्ली के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर परिवार के साथ इंदौर से दिल्ली पहुंची एक महिला का बैग अचानक चोरी हो गया. महिला के पास तीन बैग थे. जब उनका कैब चालक एक-एक कर बैग गाड़ी की डिग्गी में रख रहा था, तभी किसी ने तीसरा बैग उड़ा लिया. बैग में बेहद कीमती सामान था.

पुलिस के मुताबिक रचना सिंह नामक परिवार के साथ इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली आई थीं. उनके पास तीन बैग थे. बाहर आकर उन्होंने कैब बुलाई और जब ड्राइवर बैग गाड़ी में रख रहा था, तभी एक बैग चोरी हो गया. महज कुछ पल में ही बैग गायब होने से वहां लोगों की भाड़ लग गई.

Advertisement

एयरपोर्ट पुलिस को तुरंत मौके पर बुलाया गया. रचना सिंह ने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी. जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई. पुलिस ने जहां से बैग गायब हुआ था, वहां आस-पास लगे सारे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमे एक परपल कलर की कार का ड्राइवर बैग चुराता नजर आया.

लेकिन समस्या यह थी कि कार का नम्बर सीसीटीवी कैमरे में साफ नहीं दिख रहा था. सीसीटवी फुटेज में दिखा कि उस कार में एक शख्स आकर बैठ रहा है. इसके बाद पुलिस ने फ्लाइट से आए सभी अकेले यात्रियों के बारे में जानकारी जुटानी शुरु कर दी.

थोड़ी ही देर में पुलिस ने उस यात्री के बारे में पता कर लिया, जिसके पास परपल कलर की बलेनो कार थी. उससे जब पुलिस ने ड्राइवर की जानकारी मांगी तो उसने बताया कि उसके ड्राइवर का नाम अख्तर है. पुलिस की टीम जब अख्तर के घर पहुंची तो पुलिस को चोरी का बैग बरामद हो गया. पुलिस ने अख्तर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement