दिल्ली: 4 साल की बच्ची को अगवा करने की कोशिश, मां ने जान पर खेलकर बचाया

शकरपुर के सुंदर ब्लॉक में एक 4 साल की बच्ची बारिश के बाद अपने घर के बाहर खेल रही थी, उसी दौरान काले रंग की बाइक पर आए 2 किडनैपर्स बच्ची का अपहरण करने की कोशिश करने लगे. बच्ची की मां ने पहले इनसे किसी तरह बच्ची को छीना और फिर पड़ोसी ने इनके पीछे दौड़कर इन्हें पकड़ने की कोशिश की.

Advertisement
CCTV में कैद हुई किडनैपिंग की वारदात CCTV में कैद हुई किडनैपिंग की वारदात

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

  • किडनैपर्स हथियार दिखाकर फरार होने में कामयाब
  • बच्ची के शोर मचाने के बाद मौके पर पहुंच मां ने छुड़ाया

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में बाइक पर सवार 2 किडनैपर एक 4 साल की बच्ची को किडनैप करने की कोशिश कर रहे हैं. बच्ची के शोर मचाने पर 2 किडनैपर्स को पब्लिक ने गली में ही घेर लिया. पकड़ने की कोशिश भी भरपूर की, लेकिन किडनैपर्स हथियार दिखाकर फरार होने में कामयाब हो गए.

Advertisement

देश की ये 10 नदियां हर साल बनती हैं तबाही का कारण, बाढ़ से अरबों का नुकसान

मामला मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे का है. शकरपुर इलाके के सुंदर ब्लॉक में एक 4 साल की बच्ची बारिश के बाद अपने घर के बाहर खेल रही थी उसी दौरान काले रंग की बाइक पर आए 2 किडनैपर्स बच्ची का अपहरण करने की कोशिश करने लगे. बच्ची की मां ने पहले इनसे किसी तरह बच्ची को छीना और फिर पड़ोसी ने इनके पीछे दौड़कर इन्हें पकड़ने की कोशिश की. बदमाश जब बाइक से भाग रहे थे एक शख्स ने अपनी स्कूटी बीच में लगा दी. बदमाश गिरे गए मारपीट हुई पकड़ने की कोशिश भी लेकिन बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए.

गाजियाबादः पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मौत, बदमाशों ने सिर में मारी थी गोली

Advertisement

पुलिस ने बताया कि जिस बाइक पर ये दोनों आए थे ये बाइक चोरी की है और बाइक के पास से एक देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. फिलहाल इन 2 दोनों किडनैपर्स में से पुलिस ने एक को पकड़ लिया है. उसने खुलासा किया है कि बच्ची के एक बेहद करीबी रिश्तेदार ने उन्हें किडनैप करने के लिए पैसे दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement