दाती महाराज के खिलाफ बलात्कार के मामले में साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा दायर चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है. साकेत कोर्ट ने संज्ञान लेने के साथ ही दाती महाराज को अगली सुनवाई पर सम्मन भेजकर पेश होने के आदेश दिए हैं. साकेत कोर्ट ने दाती महाराज के अलावा उनके तीन भाइयों के खिलाफ भी सम्मन जारी किया है. कोर्ट की तरफ से 23 जनवरी के लिए सम्मन जारी किया गया है.
इससे पहले साकेत कोर्ट दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार की गई चार्जशीट पर भी सवाल खड़ा कर चुकी है. अक्टूबर में कोर्ट ने पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट पर संज्ञान लेने से भी इनकार कर दिया था. साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि दिल्ली पुलिस ने सही तरीके से मामले में जांच नही की. हाई कोर्ट इस मामले की जांच सीबीआई को पहले ही सौंप चुका है.
दाती महाराज और उनके 3 भाइयों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने रेप मामले में कुछ वक्त पहले ही चार्जशीट दायर की थी. बलात्कार के आरोप लगाने वाली पीड़िता ने हाईकोर्ट का दरवाजा उस वक़्त खटखटाया था जब उसकी एफआईआर दर्ज होने के बाद भी दाती महाराज को इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया. कोर्ट ने भी बलात्कार जैसे गंभीर आरोप दाती महाराज पर लगने के बाद पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था.
पीड़िता ने इस मामले में कोर्ट को बताया कि अब तक पुलिस ने दाती महाराज को इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया. दाती महाराज के शनिधाम पर दिल्ली पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों का अक्सर आना-जाना पहले से ही था लिहाजा पुलिस जांच में टालमटोल कर रही है. पीड़िता का कहना है कि अपने इन्हीं संबंधों और प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
पीड़िता ने कोर्ट को सुनवाई के दौरान ये भी बताया था कि उसे इस बात का भी डर है कि बलात्कार की इस घटना की एफआईआर दर्ज कराने के बाद से ही उसकी और उसके पूरे परिवार को जान का खतरा है और अब तक दाती महाराज की गिरफ्तारी ना होने से उसका डर और बढ़ गया है. पीड़िता की तरफ से दाती महाराज पर बलात्कार के आरोप के साथ साथ प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क की बात भी की गई है. बहरहाल आप इस मामले में 23 जनवरी को दाती महाराज को कोर्ट के सामने पेश होना होगा.
पूनम शर्मा