कहानी पूरी फिल्मी है. एक लड़का और एक लड़की. करीब 7 साल पहले दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत होती है. दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं. घंटों मोबाइल पर बात करते हैं. फिर अचानक लड़के के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. लड़का भी इसके लिए तैयार हो गया. बिना ये सोचे कि जिस लड़की के साथ वो 7 जनम तक साथ रहने की बातें करता रहा, उसका क्या होगा. लड़की को ये सब पता चला तो उसने लड़के और उसके घरवालों को ऐसा सबक सिखाया कि वो जिंदगी भर नहीं भूलेंगे.
लड़की ने लड़के के घर जाकर ऐसा हंगामा किया कि वहां दखल देने के लिए पुलिस को आना पड़ा. पुलिस लड़की के साथ लड़के को उसके घरवालों समेत थाने ले गई. घंटों तक चली बातचीत के बाद लड़का और उसके घरवाले इसी लड़की के साथ शादी के लिए मान गए. फिर थाने में ही दोनों ने एक-दूसरे को जयमाला डाली. सासनी गेट थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने खुद वर-वधू को आशीर्वाद देकर थाने से विदा किया. पहले मीडिया के कैमरों से बच रही लड़की शादी के बाद काफी खुश नजर आई.
दोनों फोन पर घंटों बात करते थे
आइए बताते हैं कि इस कहानी की शुरुआत कैसे हुई. दरअसल अलीगढ़ के सासनीगेट इलाके के सराय हरनारायण में रहने वाले दीपक कुमार की बुआ सिविल लाइंस इलाके में दोदपुर में रहती हैं. यहां दीपक का आना-जाना लगा रहता था. वहीं उसकी पड़ोस में रहने वाली लड़की श्वेता से जान-पहचान हो गई. दोनों मोबाइल पर फिर घंटों बातें करने लगे. दीपक पीतल ढलाई का काम करता था और श्वेता एक शोरूम में सेल्स गर्ल थी. श्वेता के दावे के मुताबिक जरूरत पड़ने पर वो दीपक को अपनी सैलरी से जेब खर्चा तक देने लगी.
दीपक के घर जा पहुंची श्वेता
हाल में दीपक और उसके भाई की घरवालों ने सासनी (हाथरस) में रहने वाली दो सगी बहनों के साथ शादी तय कर दी. रविवार को दोनों भाइयों की बारात चढ़ने की तैयारी चल रही थी. श्वेता को इसकी जानकारी मिली तो वो दीपक के घर जा पहुंची. श्वेता ने दीपक के घरवालों को सारी जानकारी देने के साथ कहा कि दीपक की अगर शादी होगी तो सिर्फ उसी के साथ. हंगामा बढ़ने लगा तो पुलिस भी वहां पहुंच गई.
सात साल से चल रहा प्रेम-प्रसंग
श्वेता ने पुलिस को बताया कि दीपक सात साल तक उससे प्रेम करने का नाटक करता रहा और अब उसे धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी कर रहा है. मामले में तहरीर भी दी गई. पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच देर रात तक बातचीत चलती रही. आखिरकार दीपक के घरवालों के मानने के बाद थाने में ही दीपक और श्वेता की जयमाला डालकर शादी करा दी गई. ये शादी तो हो गई लेकिन इस सारे चक्कर में दीपक के भाई की शादी को टालना पड़ गया.
खुशदीप सहगल