मरकज ने मांगे थे लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए वाहन पास, दिल्ली पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संकट बढ़ गया है. निजामुद्दीन स्थित जमात के मरकज में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. इस बीच एक चिट्ठी सामने आई है, जो दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े कर रही है.

Advertisement
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित जमात के मरकज में हुआ था कार्यक्रम (फोटो: PTI) दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित जमात के मरकज में हुआ था कार्यक्रम (फोटो: PTI)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

  • दिल्ली में मरकज मामले में बड़ा खुलासा
  • मरकज ने प्रशासन से मांगे थे वाहन पास
  • लॉकडाउन में फंसे लोगों को निकालने के लिए मांगे थे पास

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आई है और सोमवार को दिल्ली से सामने आए केस ने हड़कंप मचा दिया है. राजधानी में निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मरकज में सैकड़ों लोगों को इकट्ठे होने और कुछ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच एक खत सामने आया है, जो कि मरकज के द्वारा दिल्ली पुलिस को लिखा गया था. इसमें मरकज ने कुछ गाड़ियों के लिए पास मांगा था, ताकि लॉकडाउन और पाबंदियों के बीच लोगों को वहां से निकाला जा सके.

Advertisement

लगातार उठ रहे सवालों के बीच मरकज़ ने अपने बचाव में दलील दी है कि जिसदिन लॉक डाउन का निर्देश हुआ तब जो लोग मरकज में बच गए थे, उन्हें निकालने के लिए वाहनों का इंतजाम किया गया था. इन वाहनों की लिस्ट दिल्ली पुलिस को दी गई थी, ताकि वाहन पास मिल पाएं.

मरकज की ओर से 25 मार्च को पुलिस-प्रशासन को चिट्ठी लिखी गई थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. इस दावे को सच मानें तो 23 मार्च को जब 21 दिनों का लॉकडाउन शुरू हुआ तो प्रशासन को इस बात की जानकारी थी कि इस मरकज में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हो सकते हैं, इसके बावजूद इन्हें निकालने का प्रबंध ना हो पाना कई तरह के सवाल खड़े करता है.

बता दें कि लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों और जरूरी सामान वालों के लिए दिल्ली सरकार की ओर से विशेष पास मुहैया कराए जा रहे थे, ताकि लोग लॉकडाउन के बावजूद सफर कर सकें.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

1500 लोगों को निकाला जा चुका था बाहर

तबलीगी जमात के मरकज की ओर से दिल्ली पुलिस को लिखी चिट्ठी में बताया गया है कि 23 मार्च को 1500 लोगों को मरकज से रवाना किया गया था. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि इनमें कितने लोग कोरोना पीड़ित थे या फिर संदिग्ध थे.

जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की ओर से अब इन सभी लोगों को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है, ताकि सभी को क्वारनटीन किया जा सके. हालांकि, जबतक ये सभी पंद्रह सौ लोगों की तलाश पूरी नहीं होती है, तबतक कोरोना का संकट बड़ा होता दिख रहा है.

अबतक 24 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक, इस मरकज में 1500 से 1700 के करीब लोग मौजूद थे. इनमें से अबतक 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि करीब 300 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सरकार की ओर से 700 से अधिक लोगों को क्वारनटीन किया गया है, ताकि कोरोना वायरस के फैलने को खतरे को कम किया जा सके.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सत्येंद्र जैन ने माना है कि लॉकडाउन और पाबंदियों के बावजूद इतने लोगों का एक जगह इकट्ठा होना एक अपराध है, जिसपर कार्रवाई जरूर की जाएगी. दूसरी ओर केंद्र सरकार ने इस मरकज में शामिल हुए करीब 800 इंडोनेशियाई नागरिकों के वीज़ा रद्द करने और ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि इसी मरकज से वापस तेलंगाना लौटे 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कश्मीर में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इनके अलावा यहां से लौटकर अंडमान-निकोबार पहुंचे 10 लोग अबतक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

जमात के मरकज में आए 24 लोग पॉजिटिव, 700 लोग भेजे गए क्वारनटीन सेंटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement