मुंबई: कोरोना वायरस पर अफवाह फैलाना युवक को पड़ा महंगा, केस दर्ज

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 215 हो गई है. 12 नए मामलों में 5 पुणे से, 3 मुंबई से, 2 नागपुर से, 1 कोल्हापुर से, 1 नासिक से है. कोरोना का संक्रमण रोकने के तमाम उपायों के बावजूद पुणे में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

Advertisement
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 215 हो चुकी है (फाइल फोटो-PTI) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 215 हो चुकी है (फाइल फोटो-PTI)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 30 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

  • सड़कों पर मिलिट्री उतारने की अफवाह फैलाई
  • मुंबई एकता नाम से व्हाट्सअप ग्रुप बनाया

मुंबई में एक शख्स को कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाना महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाने के जुर्म में पुलिस ने केस दर्ज किया है. बता दें, सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस शख्स ने सरकारी निर्देशों का पालन नहीं किया और सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ा दी. अब पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है.

Advertisement

जिस शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उसका नाम सोहेल है. वह जेजे थाना इलाके का बाशिंदा बताया जा रहा है. जेजे थाना की पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप के मुताबिक सोहेल ने मुंबई एकता नामक व्हाट्सअप ग्रुप पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह उड़ाई थी, जिसे देखते हुए कड़ी कार्रवाई की गई है. सोहेल ने ग्रुप में लिखा था कि 'मुंबई, नल बाजार, भेंडी बाजार, डोंगरी, मदनपुर, काला पानी, सत रास्ता इलाके में हालात पुलिस के साथ से निकल गए हैं, इसलिए वहां मिलिट्री बुलानी पड़ी है. मिलिट्री अब बल प्रयोग करेगी, भीड़ पर काबू करने के लिए मिलिट्री लाठीचार्ज और फायरिंग करेगी.'

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस अफवाह की खबर मिलते ही पुलिस ने सोहेल सलीम पंजाबी की तलाश तेज कर दी. बाद में उसके मुंबई-8 के पठान वाड़ी स्थित पेरू लेन में होने का पता चला. अफवाहों की गंभीरता को देखते हुए सोहेल के खिलाफ डीएम एक्ट की धारा 71/20 यू/एस 188, 505(1), 269, आईपीसी, आर/डब्ल्यू 54, 56 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 215 हो गई है. 12 नए मामलों में 5 पुणे से, 3 मुंबई से, 2 नागपुर से, 1 कोल्हापुर से, 1 नासिक से है. कोरोना का संक्रमण रोकने के तमाम उपायों के बावजूद पुणे में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

इस वक्त देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1100 से ज्यादा हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमण में आने वालों की संख्या 215 हो चुकी है. हालांकि यहां 34 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है. लेकिन इलाज के दौरान आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement