दिल्ली: मामूली लड़ाई में एक दोस्‍त ने ली दूसरे की जान

बकरीद से ठीक पहले मंगलवार रात पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक शख्‍स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह मोबाइल को लेकर मामूली लड़ाई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर सांकेतिक तस्‍वीर

अनुज मिश्रा / दीपक कुमार

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

मंगलवार रात पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में शारुख नामक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसी के एक दोस्त पर लगा है. चश्‍मदीदों का कहना है कि लड़ाई की शुरुआत एक मोबाइल को लेकर हुई, जिसके बाद खालिद नामक शख्‍स ने इस घटना को अंजाम दिया.

चश्मदीद के मुताबिक मंगलवार रात तकरीबन 8 बजे के आसपास शारुख अपने घर के पास खड़ा हुआ था.तभी एक शख्स वहां पहुंचा और वह शारुख को मोबाइल देने लगा लेकिन उसने मोबाइल लेने से इनकार कर दिया. दरअसल, शारुख का कहना था कि मोबाइल चोरी की हुई है.

Advertisement

चश्मदीद ने बताया कि इसी दौरान इलाके में ही रहने वाला खालिद नाम का शख्स मौके पर पहुंच गया. खालिद से भी शारुख का झगड़ा हो गया. इसके बाद खालिद ने शारुख पर चाकू से आठ बार हमला किया और मौके से फरार हो गया. शारुख को आसपास के लोग, लाल बहादुर शास्त्री अस्‍पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.  खालिद  और शारुख दोनों दोस्‍त बताए जा रहे है.

फिलहाल पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू को मौके से बरामद कर लिया है. वहीं शारुख के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

बता दें कि मंगलवार को ही साउथ ईस्ट दिल्ली के लाजपत नगर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं कर सकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement