पत्नी और 3 बच्चों को मारकर फ्रिज-अलमारी में छिपाई लाश, खुद भी फांसी पर लटका

बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद हैवान पति ने पत्नी और तीनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

जावेद अख़्तर / शिवेंद्र श्रीवास्तव / कुमार अभिषेक

  • इलाहाबाद,
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में मामूली झगड़ा परिवार के पांच लोगों की मौत की वजह बन गया. फसाद के बाद पहले शख्स ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा और उसके बाद तीनों बेटियों को मौत की नींद सुला कर खुद भी फांसी लगा ली.

मनोज नाम के इस शख्स की हैवानियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पत्नी को मारने के बाद उसकी लाश फ्रिज में रख दी. बच्चियों को मारने के बाद उनकी लाश फ्रिज और बॉक्स में रख दी. एक बच्चे की लाश बॉक्स में, जबकि दूसरे बच्चे की लाश अलमारी में छुपा दी. तीसरे बच्चे को जमीन पर मारकर छोड़ दिया. बाद में खुद पंखे से लटक कर जान दे दी.

Advertisement

सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर के शव को बाहर निकाला.

ये है पूरी घटना

इलाहाबाद के धूमनगंज इलाके का पीपल गांव जहां पर मनोज कुशवाहा अपनी पत्नी श्वेता के साथ रहता था. जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक घटना से पहले पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ उसके बाद पति ने पत्नी श्वेता समेत सभी बच्चों को मारकर खुद जान दे दी.

मरने वालों में 8 साल की बेटी प्रीति, पत्नी श्वेता, 3 साल की बेटी श्रेया और 6 साल की बेटी शिवानी है. इलाके में एक साथ 5 लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया. लोग मनोज के घर के बाहर इकट्ठा हो गए यहां तक कि मामला इतना बिगड़ने लगा कि भारी पुलिस फोर्स तैनात करना पड़ा.

Advertisement

फिलहाल साफ तौर पर अभी भी आत्महत्या और हत्या के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक मनोज और उनकी पत्नी के बीच घरेलू कलह हुई थी जिसके बाद मामला 5 लोगों की मौत तक पहुंच गया.

बहरहाल, पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर मौका-ए वारदात से तमाम सबूत इकट्ठा किए हैं. जांच कर रही लोकल पुलिस इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही है. जिससे साफ हो सके कि वाकई मामला हत्या और आत्महत्या का ही है या फिर बाहर के किसी शख्स का भी हाथ हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement