अमेरिका: फेमस पोर्न स्टार हुई गिरफ्तार, पुलिस ने लगाए ये आरोप

WWE हॉल ऑफ फेम से एडल्ट स्टार बनीं महिला को संगीन आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
Tammy Lynn Sytch/Insta Tammy Lynn Sytch/Insta

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • WWE छोड़ बनीं एडल्ट स्टार
  • अक्सर विवादों में रहीं ये महिला

WWE हॉल ऑफ फेम से पोर्न स्टार बनीं 49 वर्षीय टैमी लिन (Tammy Lynn Sytch) एक बार फिर विवादों में हैं. टैमी लिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बार उन पर "आतंकवाद की धमकी" देने का आरोप लगा है. उन्हें अमेरिका के न्यू जर्सी से अरेस्ट करने के बाद कस्टडी में लिया गया है. 

बताया जा रहा है कि टैमी लिन को कई आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. "आतंकवाद की धमकी" देने के साथ उनपर पुलिस अधिकारी को चकमा देना, सरकारी आदेशों का उल्लंघन, प्रतिबंधित रहते हुए गाड़ी चलाना और अवैध हथियार रखना जैसे आरोप भी लगे हैं. 

Advertisement

एडल्ट स्टार का विवादों से पुराना नाता!

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, टैमी लिन जिन्हें WWE रिंग में Sunny के नाम से जाता था, को पिछले सप्ताह पुलिस ने गिरफ्तार किया. अगर उपरोक्त आरोप सही पाए गए तो टैमी को 3-5 साल की जेल हो सकती है. हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं होगा जब टैमी लिन को जेल की हवा खानी पड़ी पड़ेगी. 

उनका विवादों से पुराना नाता रहा है. फरवरी 2019 में उन्हें गैरकानूनी रूप से ड्राइव का दोषी का पाया गया. इसके बाद अलग-अलग मामलों में कम से कम 6 बार उनकी गिरफ्तार हुई. उन्होंने सलाखों के पीछे भी काफी समय बिताया. 2018 में वो लगभग 8 महीने जेल में रहीं. 

Tammy Lynn Sytch/Insta

जानिए टैमी लिन को

बता दें कि टैमी लिन WWE रेसलर रह चुकी हैं. रेसलिंग को अलविदा कहने के बाद उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री में एंट्री की और खूब सुर्खियां बटोरीं. इससे पहले उन्होंने 1995 से 1998 तक तत्कालीन विश्व कुश्ती संघ में भी भाग लिया था.

Advertisement

1996 में, वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन में कुश्ती के दौरान, वह इंटरनेट की सबसे अधिक डाउनलोड की जाने वाली हस्ती थीं. 2011 में टैमी को WWE हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किया गया. फिर 2020 में, उन्होंने एक एडल्ट वेबसाइट से करोड़ों रुपये की कमाई की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement