BJP नेता सुरेंद्र बरवाला के बेटे पर रेप का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR

डीसीपी ने इस मामले को लेकर कहा कि पीड़ित महिला ने इस संबंध में शिकायत की थी जिसके बाद 6 जून को ही मामला दर्ज कर लिया गया था. डीसीपी के मुताबिक आरोपी और पीड़िता 2017 से ही एक दूसरे के संपर्क में थे.

Advertisement
बीजेपी नेता के बेटे पर लगा रेप का आरोप बीजेपी नेता के बेटे पर लगा रेप का आरोप

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

  • शादी और नौकरी का झांसा देकर किया रेप
  • आरोपी और पीड़िता 2017 से थे संपर्क में

हरियाणा से दो बार सांसद रह चुके बीजेपी नेता सुरेंद्र बरवाला के बेटे प्रशांत के खिलाफ दिल्ली के शकरपुर पुलिस स्टेशन में रेप की एफआईआर दर्ज की गई है. प्रशांत पर एक महिला ने शादी और नौकरी का झांसा देकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

डीसीपी ने इस मामले को लेकर कहा कि पीड़ित महिला ने इस संबंध में शिकायत की थी जिसके बाद 6 जून को ही मामला दर्ज कर लिया गया था. डीसीपी के मुताबिक आरोपी और पीड़िता 2017 से ही एक दूसरे के संपर्क में थे.

वहीं महिला का आरोप है कि प्रशांत बरवाला ने उससे शादी और नौकरी का झांसा देकर रेप किया, जिससे वह प्रेग्नेंट हो गई.

रेप का आरोपी प्रशांत बरवाला, सुरेंद्र बरवाला का बेटा है. सुरेंद्र बरवाला 1998 और 1999 में हिसार से इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट पर सांसद रह चुके हैं. फिलहाल वो भारतीय जनता पार्टी में हैं. बरवाला 2014 विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. वे जींद से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन हार गए.

चीन से बढ़ते तनाव के बीच सीमा पर सड़कों के निर्माण में तेजी लाएगा भारत, भेजेगा 1500 मजदूर

Advertisement

22 जून को होगी रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय समूह की बैठक

सुरेन्द्र बरवाला 1987 में हिसार जिले के बरवाला से लोकदल की टिकट पर विधायक बने थे. बाद में वह देवीलाल सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री भी रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement