दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार की देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक युवक को बुरी तरह घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि पुलिस जब तक अस्पताल पहुंची, युवक की मौत हो चुकी थी.
घटना बिलासपुर थाना के बांसलंबी गांव की है. परिजनों के मुताबिक, गांव में ही सुनील नाम के व्यक्ति के घर कुआं पूजन का कार्यक्रम था. कुआं पूजन कार्यक्रम में 24 वर्षीय गोवर्धन को भी आमंत्रण मिला था, लेकिन कुआं पूजन कार्यक्रम में जाना इतना महंगा पड़ जाएगा, गोवर्धन के घरवालों ने सोचा भी नहीं था.
गोवर्धन शाम के समय पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने घर से निकला था, लेकिन देर रात तक परिजनों को सूचना मिली कि गोवर्धन बुरी तरह घायल हो गया है. आनन-फानन में परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और घायल अवस्था में गोवर्धन को मानेसर के अस्पताल ले गए.
परिजनों ने सुनील के परिवार पर गोवर्धन की हत्या का केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने सुनील और उसके भाई अनिल को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर देगी.
वहीं युवक की हत्या के बाद गांव में काफी रोष का माहौल है, लेकिन छोटी-छोटी चीजों को लेकर होने वाले विवादों में हत्या के मामले जितनी तेजी से सामने आने लगे हैं, वह जिला पुलिस के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. आत्मसुरक्षा के लिए हथियार साथ रखने के खौफनाक परिणाम के रूप में भी इसे देखा जा रहा है.
तनसीम हैदर / आशुतोष कुमार मौर्य