कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में सांप्रदायिक हिंसा की खबर है. बताया जा रहा है कि शरद पूर्णिमा के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने जमकर बवाल किया. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की. जबरदस्त पथराव किया गया. बम से भी हमले की खबर है. इस हिंसा को लेकर बीजेपी ने ममता सरकार पर निशाना साधा है. हिंसा प्रभावित इलाके में तनाव को देखते हुए फिलहाल भारी संख्या में पुलिसवालों की तैनाती की गई है.
Communal violence has taken place in Mominpur area of Kolkata. Reportedly during Sharad Purnima celebration, people from other communities created a ruckus. Several vehicles were vandalized and there was heavy stone pelting.