गुरुग्राम: थप्पड़ मारा तो गुस्साए युवक ने फर्नीचर की दुकान में लगा दी आग

पुलिस के मुताबिक, गुरुग्राम के नई बस्ती इलाके में 6 नवंबर को फर्नीचर की दुकान में आग लगने की घटना सामने आई थी. पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी में एक युवक दिखाई दिया. ये युवक संदिग्ध सामान के साथ आता और जाता दिखाई दे रहा था. पुलिस ने फर्नीचर मालिक की शिकायत पर केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी.

Advertisement
दुकान में आग लगाने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. दुकान में आग लगाने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां थप्पड़ मारने से गुस्साये युवक ने फर्नीचर की दुकान में आग लगा दी, जिससे अंदर रखा लाखों रुपए क सामान जलकर राख हो गया है. इसके साथ ही तीन गाड़ियां भी जल गईं हैं. आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि दुकानदार ने आरोपी युवक को थप्पड़ मारा था, इसलिए उसने दुकान में आग लगाकर बदला लिया है. घटना नई बस्ती इलाके की है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, गुरुग्राम के नई बस्ती इलाके में 6 नवंबर को फर्नीचर की दुकान में आग लगने की घटना सामने आई थी. पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी में एक युवक दिखाई दिया. ये युवक संदिग्ध सामान के साथ आता और जाता दिखाई दे रहा था. पुलिस ने फर्नीचर मालिक की शिकायत पर केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी.

खाटू श्याम के जागरण में किया था हंगामा 

पुलिस ने संदिग्ध के बारे में पता किया और दुकानदार से पूछताछ की. उसने युवक को पहचान लिया और उसका हन्नी नाम बताया. दुकानदार का कहना था कि 5 नवंबर को उसने अर्जुन नगर की गली नंबर 1 में खाटू श्याम का जागरण करवाया था, जहां हन्नी नाम का युवक शराब पीकर पहुंच गया और जागरण में हंगामा करने लगा. जब उसने समझाने की कोशिश की तो हन्नी मारपीट पर उतर आया. इसी बात को लेकर फर्नीचर की दुकान के मालिक ने हन्नी को थप्पड़ जड़ दिया था. 

Advertisement

आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस

घटना के बाद गुस्साये हन्नी ने उसकी दुकान में आग लगा दी. दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. इसके साथ ही घटना में आसपास खड़ी तीन गाड़ियां भी जल गईं थी. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement