उत्तराखंड की निजी बस सेवा कंपनी से 2.5 करोड़ रुपये हड़पने के आरोप में 9 गिरफ्तार, हैरान कर देगी करतूत

कोटद्वार पुलिस ने बताया कि गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड के वर्तमान सचिव विजयपाल सिंह द्वारा मार्च में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद बुधवार को गिरफ्तारियां की गईं.

Advertisement
इस मामले में 9 पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है इस मामले में 9 पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है

aajtak.in

  • कोटद्वार,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

उत्तराखंड के कोटद्वार में एक प्रमुख निजी बस सेवा कंपनी के नौ पदाधिकारियों को अलग-अलग बहाने से कंपनी के फंड से 2.5 करोड़ रुपये हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. 

पुलिस ने बताया कि गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड के वर्तमान सचिव विजयपाल सिंह द्वारा मार्च में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद बुधवार को गिरफ्तारियां की गईं. विजयपाल ने शिकायत में जीएमओयू के पूर्व अध्यक्ष, प्रबंधक और एकाउंटेंट समेत नौ लोगों पर विभिन्न मदों के नाम पर धोखाधड़ी से पैसे निकालने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक, मामले की जांच में पुष्टि हुई है कि आरोपियों ने साजिश रचकर मृत व्यक्तियों के नाम पर बने पेट्रोल पंपों में भवन निर्माण, कंप्यूटर मरम्मत और रख रखाव तथा यातायात व्यवस्था के नाम पर 2 करोड़, 48 लाख और 43 हजार रुपये हड़प लिए थे. कई मामलों में कथित तौर पर फर्जी व्यक्तियों को फर्जी भुगतान किए गए.

गिरफ्तार किए गए लोगों में कंपनी के पूर्व चेयरमैन और मुख्य साजिशकर्ता जीत सिंह पटवाल, पूर्व प्रबंध निदेशक उषा सजवान, पूर्व कोषाध्यक्ष अश्वनी कुमार रावत, पूर्व सहायक लेखा अधिकारी मंजीत सैनी, क्लर्क अशोक कुमार, कैशियर सहायक मुकेश कुमार, पेट्रोल सेक्शन क्लर्क वीरेंद्र खंतवाल, लेखा अधिकारी राकेश मोहन त्यागी और हेड ऑफिस के कार्यवाहक कैशियर राजेश बुड़ाकोटी शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement