उन्नाव: दंबग प्रधान ने आपसी रंजिश में युवक को परिवार सहित पीटा, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दंबग प्रधान ने आपसी रंजिश के चलते गांव के ही दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला किया. प्रधान समर्थकों ने दिन-दहाड़े युवक पर हमला किया. इस मामले पर पुलिस ने संज्ञान ले लिया है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
पुलिस ने घटना पर लिया है संज्ञान (प्रतीकात्मक तस्वीर) पुलिस ने घटना पर लिया है संज्ञान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

विशाल सिंह चौहान

  • उन्नाव,
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • प्रधान ने समर्थकों के साथ किया दूसरे पक्ष पर हमला
  • हमले में युवक घायल, पुलिस कर रही मामले की जांच

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दंबग प्रधान ने कथित तौर पर एक परिवार के साथ मारपीट की. प्रधान के समर्थकों के युवक को लाठी-डंडे से बुरी तरह से पीट दिया है, जिसके चलते युवक की हालत गंभीर हो गई है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मारपीट के बाद प्रशासन की कार्रवाई पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. यह घटना उन्नाव जिले के थाना सोहरामऊ के अंतर्गत आने वाले महनौरा गांव की घटना है. प्रधान का नाम कमलेश तिवारी है.

Advertisement

हमले में घायल युवक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम लोग प्रधान के भ्रष्टाचारों को उजागर कर रहे थे. प्रधान इससे नाराज था. आरटीआई डालने के डर से प्रधान ने उत्पीड़न किया. पहले उसने सिर पर वार किया, जिसे रोकने के प्रयास में मेरी उंगली टूट गई.

पीड़ित युवक ने शुक्रवार को आरोप लगाया है कि उसके भाई को भी प्रधान ने पीटा है. गाड़ी का शीशा तोड़ दिया है. पुलिस पर भी पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने दबंगों से पैसा लिया है और गलत रिपोर्ट लिखी है.

UP: उन्नाव में मां और दो बेटियों की हत्या, गांव के बाहर मिली लाश

पुलिस नहीं सुन रही है शिकायत

पीड़ित परिवार ने सालभर के अंदर 4 से 5 बार पुलिस में शिकायत दी लेकिन शिकायत नहीं सुनी गई. पीड़ित परिवार का दावा है कि प्रधान उस पर हमला कराना चाहता है. आरोप है कि पुलिस थाने पर सत्ता का दबाव पड़ रहा है.

Advertisement

महिलाओं के साथ भी हुई बदसलूकी

हमले में पीड़ित परिवार की महिलाएं भी घायल हुई हैं. युवक की मां और बहन के साथ भी बदसलूकी की गई है. पीड़ित युवक की बहन ने आरोप लगाया है कि उसका फोन दबंगों ने छीना है और जेवर भी उठाकर ले गए.

पुलिस ने नहीं खोला पुल, करोड़पति कारोबारी की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को ही दोषी ठहरा रहा है. मेडिकल रिपोर्ट के लिए युवक को अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मामले पर संज्ञान ले लिया है. घटना की जांच जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement