UP: मुजफ्फरनगर में 'बंदर' को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस, ग्रामीणों ने कर दिया पथराव

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (UP Muzaffarnagar) जिले में एक हिस्ट्रीशीटर (History-sheeter) को पकड़ने गई पुलिस पर गांव में कथित रूप से हमला कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, इस मामले में 25 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
मुजफ्फरनगर में 'बंदर' को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस, ग्रामीणों ने कर दिया पथराव. (Representative image) मुजफ्फरनगर में 'बंदर' को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस, ग्रामीणों ने कर दिया पथराव. (Representative image)

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का मामला
  • लूट सहित कई मामलों में वांछित है आरोपी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिस्ट्रीशीटर (History-sheeter) की गिरफ्तारी से नाराज यहां एक गांव के लोगों ने पुलिस पार्टी पर कथित रूप से पथराव कर दिया. पुलिस के अनुसार, जिस आरोपी को टीम गिरफ्तार करने गई थी, उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि गांव में पुलिस के पहुंचने पर लोग हिंसक हो गए.

यह भी पढ़ें: Tamilnadu: चेन्नई के BJP ऑफिस पर पेट्रोल बम से हमला, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस टीम शुक्रवार रात यहां शाहपुर थाना क्षेत्र के कसेरवा गांव में हिस्ट्रीशीटर अरशद उर्फ बंदर को गिरफ्तार करने गई थी, जिसके खिलाफ पहले गैर जमानती वारंट जारी किया जा चुका था. पुलिस के अनुसार, जब हिस्ट्रीशीटर को टीम ने गांव पहुंचकर गिरफ्तार किया तो ग्रामीण इस बात का विरोध करने लगे. गिरफ्तार करने के बाद, ग्रामीण हिंसक हो गए और पथराव शुरू कर दिया. 

25 लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

वहीं इस मामले को लेकर जिले के पुलिस उप अधीक्षक (Deputy superintendent of police) विनय गौतम ने कहा कि स्थिति को काबू करने के लिए अतिरिक्त बल को बुलाना पड़ा. अरशद लूट समेत कई मामलों में वांछित है. इस बीच, पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ दंगा और संबंधित अपराधों के लिए मामला भी दर्ज किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement