इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस का एक्शन, 75 करोड़ की चरस के साथ पकड़े गए सात तस्कर

महाराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सौमेंद्र मीना ने बताया कि सोनौली इलाके में नियमित जांच के दौरान एक संदिग्ध कार को रोक कर उसकी जांच की गई तो तलाशी में उस कार से 71 किलोग्राम चरस बरामद की गई. दूसरी बार वहीं पर 3 महिलाओं से 39 किलो चरस बरामद हुई.

Advertisement
पुलिस ने चरस के साथ पकड़े गए लोगों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने चरस के साथ पकड़े गए लोगों को गिरफ्तार कर लिया है

aajtak.in

  • महाराजगंज,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

Charas Smuggling on India-Nepal border: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा के पास दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने 110 किलोग्राम चरस बरामद की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 75 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस ने नशे के इस सामान के साथ पांच महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी तस्करों से अब गहन पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

महाराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सौमेंद्र मीना ने इस सिलसिले में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सोनौली इलाके में नशीला पदार्थ बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि सीमा के पास नियमित जांच के दौरान एक संदिग्ध कार को रोक कर उसकी जांच की गई तो तलाशी में उस कार से 71 किलोग्राम चरस बरामद की गई.

इसके बाद उस कार में सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए लोगों की शिनाख्त बिहार निवासी गुड्डु यादव, रानी देवी, सीमा देवी और नवी हसन मियां को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया गया है.

एसपी मीना ने आगे बताया कि इस बरामदगी और गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसी सीमा पर तीन नेपाली महिलाओं को 39 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाएं वो चरस लेकर दिल्ली जा रही थीं.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक मीना ने बताया कि इन दोनों मामलों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement