पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी की डिस्चार्ज याचिका, सिटी कोर्ट ने दिया ED को नोटिस जारी करने का आदेश

वी सेंथिल बालाजी अभी तक एमके स्टालिन के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री थे. लेकिन पिछले हफ्ते उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था. जिसे पिछले सप्ताह राज्यपाल आरएन रवि ने स्वीकार कर लिया था.

Advertisement
सेंथिल ने पिछले सप्ताह ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था सेंथिल ने पिछले सप्ताह ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

चेन्नई की एक अदालत ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री वी सेंथिल बालाजी की डिस्चार्ज याचिका पर ईडी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. सिटी सिविल और सेशन कोर्ट के तृतीय अतिरिक्त न्यायाधीश डीवी आनंद ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है, जिसका जवाब ईडी को 4 मार्च तक देना होगा.

असल में पिछले हफ्ते बालाजी ने एक याचिका दायर कर उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले से मुक्त करने की मांग की थी. द्रमुक नेता को 14 जून, 2023 को ईडी ने नौकरी के बदले नकदी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था, जब वह पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक शासन के दौरान परिवहन मंत्री थे.

Advertisement

आपको ये भी बताते चलें कि वी सेंथिल बालाजी अभी तक एमके स्टालिन के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री थे. लेकिन पिछले हफ्ते उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था. जिसे पिछले सप्ताह राज्यपाल आरएन रवि ने स्वीकार कर लिया था.

बालाजी के खिलाफ 3,000 पन्नों की चार्जशीट
गौरतलब है कि बालाजी को जून 2023 में ED ने नकदी के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. उस वक्त वह परिवहन मंत्री थे. गिरफ्तारी के तुरंत बाद एक निजी अस्पताल में उनकी बाईपास सर्जरी की गई थी. बाद में ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था और उसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. समय-समय पर उनकी रिमांड बढ़ाई जाती रही. ईडी ने पिछले साल 12 अगस्त को बालाजी के खिलाफ 3,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement