सोनाली फोगाट केस: आरोपी सुखविंदर कैसा इंसान, क्या कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड भी? ये बोले गांववाले

सोनाली फोगाट मामले में आरोपी सुखविंदर के बारे में ज्यादा जानने के लिए आजतक की टीम उसके गांव पहुंची. गांव वालों ने अपने बयान में सुखविंदर को एक शरीफ इंसान बताया है. यहां तक कहा गया है कि सुखविंदर को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है. उसे न्याय जरूर मिलेगा, पुलिस को उसे छोड़ना पड़ेगा.

Advertisement
सोनाली फोगाट केस सोनाली फोगाट केस

aajtak.in

  • चरखी दादरी,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • गांव के लोग बोले- शरीफ और नेक है सुखविंदर
  • दावा- राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा

सोनाली फोगाट मामले में पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर को आरोपी माना है. पूछताछ के बाद दोनों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. अब आजतक की टीम सुखविंदर सांगवान के गांव पहुंची है, जानने का प्रयास रहा है कि आखिर इस सुखविंदर का बैकग्राउंड क्या है, उसका परिवार क्या करता है, इस मामले के बारे में उनकी क्या राय है.

Advertisement

कौन है सुखविंदर सांगवान?

आरोपी सुखविंदर सांगवान चरखी दादरी के गांव मंदोला का निवासी है. पिता खेती बाड़ी करते हैं और मां गृहिणी हैं. घर में एक बूढ़ी दादी हैं. सुखविंद के गांव वाले ये मानने को तैयार नहीं हैं कि सोनाली फोगाट की मौत में उसका हाथ है. वे इसे राजनीतिक षड्यंत्र बता रहे हैं. ग्रामीणों की मानें तो सुखविंदर शरीफ और नेक इंसान है. उसे साजिश के तहत फंसाने का काम हो रहा है. गांव वालों को पूरा भरोसा है कि सुखविंदर के साथ न्याय होगा, उसे जल्द ही छोड़ दिया जाएगा.

सोनाली मामले के साथ कैसे जुड़े?

वैसे गोपाल कांडा के साथ सुखविंदर के अच्छे संबंध रहे हैं और उनके साथ वो चुनाव प्रचार में जाता रहा है. लेकिन सोनाली मामले में गांव वाले सुखविंदर को अपनी तरफ से क्लीन चिट देने का काम कर रहे हैं. लेकिन पुलिस को जो सबूत मिल रहे हैं वो दोनों सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ जा रहे हैं. सोनाली को ड्रग्स देने की बात हुई है, उन्हें जबरन नशीला पदार्थ देने का दावा हुआ है, पूछताछ में इस बात को कबूल भी कर लिया गया है. इसी वजह से इस मामले में दोनों सुधीर और सुखविंदर की मुसीबत काफी बढ़ चुकी है.

Advertisement

पुलिस की ड्रग्स वाली थ्योरी

यहां ये जानना जरूरी हो जाता है कि पुलिस ने सोनाली को ड्रग्स पिलाने का आरोप सुधीर पर लगाया है. एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें सुधीर, सोनाली को कुछ देता दिख रहा है. सोनाली के भाई रिंकू ने भी अपनी शिकायत में सुधीर पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा किया गया है कि इससे पहले भी सुधीर, सोनाली को नशीला पदार्थ दिया करता था, उस वजह से सोनाली की तबीयत पहले भी बिगड़ी थी. इस बार सोनाली मामले में कहा जा रहा है कि टिक टॉक स्टार को 1.5 ग्राम एमडीएम दिया गया.

प्रदीप साहू की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement