सागर हत्याकांडः फरारी के वक्त बिना सिम का फोन चला रहे थे सुशील कुमार, टेलीग्राम से कर रहे थे कॉलिंग!

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए रेसलर सुशील कुमार को लेकर क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि 17 दिन की फरारी के दौरान सुशील टेलीग्राम ऐप के जरिए लोगों से बातचीत कर रहे थे.

Advertisement
23 मई को गिरफ्तार हुए थे सुशील कुमार (फोटो-फेसबुक) 23 मई को गिरफ्तार हुए थे सुशील कुमार (फोटो-फेसबुक)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • 17 दिन पकड़ में आए थे सुशील कुमार
  • क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने किया खुलासा
  • फरारी के दौरान टेलीग्राम से कर रहे थे कॉलिंग

सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार रेसलर सुशील कुमार को लेकर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ा खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों से पता चला है कि फरारी के दौरान सुशील कुमार टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे और इसके जरिए ही लोगों से फोन कॉल पर बात कर रहे थे. 

सागर धनखड़ की हत्या के बाद से ही सुशील कुमार फरार चल रहे थे. क्राइम ब्रांच के सूत्र बताते हैं कि फरारी के दौरान सुशील कुमार ने टेलीग्राम के जरिए कई लोगों से फोन पर बात की. हालांकि, उन्होंने किससे क्या बात की, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

सूत्र ये भी बताते हैं कि सुशील कुमार बिना सिम वाले फोन का इस्तेमाल कर रहे थे. इंटरनेट के लिए उन्होंने डोंगल ले रखा था और इससे ही टेलीग्राम के जरिए कॉलिंग कर रहे थे.

Advertisement

इसके अलावा क्राइम ब्रांच उस फ्लैट के पेपर की भी जांच कर रही है जो सुशील कुमार ने अपनी पत्नी के नाम पर खरीदा था.

टोल से शुरू हुई थी सुशील कुमार की अपराधियों के साथ सांठगांठ, संपर्क में पहले आया था अनिल भाटी

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 4-5 मई की रात दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे थे. यहां उन्होंने मारपीट की. इस मारपीट में पहलवान सागर धनखड़ बुरी तरह जख्मी हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई. पिटाई करने के बाद अगले दिन से ही सुशील कुमार फरार चल रहे थे.

आखिरकार 17 दिन बाद 23 मई को सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सुशील कुमार समेत इस हत्याकांड से जुड़े कई आरोपी पुलिस हिरासत में है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement