न लैपटॉप डेटा, न सिम कार्ड... 100 करोड़ का घोटाला पकड़ने वाली ड्रग इंस्पेक्टर की मर्डर मिस्ट्री!

एफडीए अफसर नेहा शौरी ने 14 जुलाई, 2018 को तत्कालीन ड्रग कंट्रोलर को अपनी आंतरिक रिपोर्ट सौंपी थी. जिसमें निजी नशा मुक्ति केंद्रों पर ब्यूप्रेनोर्फिन और अन्य दवाओं के दुरुपयोग की जानकारी दी गई थी.

Advertisement
FDA अफसर नेहा शौरी का मर्डर उनके ऑफिस में ही किया गया था FDA अफसर नेहा शौरी का मर्डर उनके ऑफिस में ही किया गया था

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

Neha Shourie Murder Case: पंजाब एफडीए की 36 वर्षीय अधिकारी नेहा शौरी की हत्या के मामले में अभी तक उनके परिवार को इंसाफ का इंतजार है. साढ़े चार साल पहले नेहा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन उनके परिवारवाले आज भी इंसाफ के आस लगाए बैठे हैं. नेहा का परिवार उनकी हत्या के मामले में नए सिरे से जांच की मांग को लेकर दर-दर भटक रहा है. याद रहे कि नेहा 1971 युद्ध के अनुभवी कैप्टन (सेवानिवृत्त) कैलाश कुमार शौरी की बेटी थीं. 

Advertisement

पुलिस पर जांच में लापरवाही करने का आरोप
साल 2019 में पंजाब एफडीए की अफसर नेहा शौरी मोहाली के खरड़ में ड्रग लाइसेंसिंग अथॉरिटी के तौर पर तैनात थीं. उनके परिवार के सदस्यों का आरोप है कि पंजाब पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच को नाकाम कर दिया. उन्होंने जानबूझकर कुछ सबूतों को नजरअंदाज किया, जिससे इस खौफनाक हत्याकांड के पीछे के असली चेहरों (ड्रग माफिया) की गिरफ्तारी हो सकती थी. पुलिस ने एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी जिसमें कहा गया था कि हमलावर बलविंदर सिंह के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला, जिसने उसी दिन यानी 29 मार्च, 2019 को नेहा शोरी की हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली थी.

आरोपी बलविंदर को लेकर पुलिस की थ्योरी
पुलिस ने दावा किया कि हमलावर बलविंदर सिंह, मोरिंडा, रूपनगर का रहने वाला था और वह एक केमिस्ट की दुकान चलाता था. जिसके यहां 2009 में एफडीए की टीम ने छापा मारा था. परिवार के अनुसार नेहा उस टीम में शामिल थी. वो उस समय एक प्रोबिशनर थी. उस टीम ने बलविंदर सिंह को अनधिकृत दवाएं बेचने के इल्जाम में पकड़ा था. इसके बाद, FDA ने आरोपी की केमिस्ट शॉप का लाइसेंस भी रद्द कर दिया था. सूत्रों का कहना है कि आरोपी एक दशक बाद अपनी पत्नी के नाम पर एक और लाइसेंस चाहता था, जिसके लिए उसने आवेदन किया था. लेकिन वो आवदेन एफडीए की ओर से रिजेक्ट कर दिया गया था. पुलिस की थ्योरी कहती है कि इसी वजह से एफडीए अधिकारी नेहा की हत्या गुस्से में की गई क्योंकि आरोपी महिला अधिकारी से निजी दुश्मनी मानता था. 

Advertisement

100 करोड़ के ब्यूप्रेनोर्फिन घोटाले की शिकायत
एफडीए अफसर नेहा शौरी ने 14 जुलाई, 2018 को तत्कालीन ड्रग कंट्रोलर को अपनी आंतरिक रिपोर्ट सौंपी थी. जिसमें निजी नशा मुक्ति केंद्रों पर ब्यूप्रेनोर्फिन और अन्य दवाओं के दुरुपयोग की जानकारी दी गई थी. उनके पिता कैप्टन कैलाश कुमार शौरी और परिवार के अन्य सदस्य इसी बात को नेहा की हत्या का मुख्य कारण मानते हैं. क्योंकि भ्रष्ट राजनेताओं, पुलिस अधिकारियों और निजी नशा मुक्ति केंद्रों के बीच सांठगांठ थी, इसी के चलते वे नियंत्रित दवाएं बेचकर पैसा कमा रहे थे.

बिना रिकॉर्ड बेची थी 5 करोड़ ब्यूप्रेनोर्फिन की गोलियां
जांच से पता चला है कि 2019 में पंजाब के 23 निजी नशा मुक्ति केंद्रों ने बिना किसी रिकॉर्ड के 100 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग पांच करोड़ ब्यूप्रेनोर्फिन गोलियां बेचीं थीं. जांच में पाया गया कि मज़े के लिए उस दवा का दुरुपयोग किया जा रहा था, क्योंकि ब्यूप्रेनोर्फिन एक ओपिओइड एगोनिस्ट है और इसका प्रभाव अफीम की तरह होता है. पंजाब स्वास्थ्य विभाग के नतीजों से पता चलता है कि इलाज के लिए नामांकित 17 प्रतिशत नशेड़ी इस दवा के आदी थे.

विधानसभा में ब्यूप्रेनोर्फिन को लेकर हुआ था हंगामा
तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर आरोप थे कि उसने ब्यूप्रेनोर्फिन के दुरुपयोग के मामले को छुपाने की कोशिश की थी. और कथित तौर पर मामले की जांच कर रही ईडी के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया था. राज्य सरकार ने ब्यूप्रेनोर्फिन खरीद और वितरण दस्तावेज सौंपने से इनकार कर दिया था. एजेंसी को गुमराह करने के लिए अधिकारियों और निजी नशामुक्ति केंद्रों द्वारा नशीली दवाओं के उपयोग के आंकड़ों में भी कथित तौर पर हेराफेरी की गई थी. इस मामले ने राज्य विधानसभा को भी हिलाकर रख दिया था.

Advertisement

इन तथ्यों और सबूतों की बिनाह पर दोबारा जांच की मांग
नेहा शौरी के माता-पिता ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में दायर एक विरोध याचिका में आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने इस मामले की जांच पूरी तरह से नहीं की. इसलिए इस मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंपना चाहिए. नेहा के पिता कैप्टन कैलाश कुमार शौरी ने आजतक/इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि इस मामले की 20 से 22 बार सुनवाई हुई, लेकिन ज्यादातर बार सुनवाई टाल दी गई.

नेहा के परिवार ने केस को बताया डबल मर्डर
कैप्टन शौरी ने कहा, "हमने अदालत को बताया था कि यह डबल मर्डर है. आरोपी बलविंदर ने नेहा का कत्ल किया और उसे किसी और ने मार डाला. सबूत बताते हैं कि उन्हें मारने के लिए दो अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. मैंने सबूत भी पेश किए हैं." उन्होंने कहा कि पीड़िता और आरोपी के शरीर पर पाए गए घावों का आकार अलग-अलग था.

कातिल के कत्ल पर भी सवाल
कैलाश शौरी ने कहा "रिवॉल्वर से गोलियां घूमने के कारण नेहा के शरीर में जो घाव मिला वह गोल था. लेकिन हमलावर के शरीर पर जो घाव मिले वह अंडाकार थे, जिसका मतलब है कि उसे मारने के लिए एक अलग हथियार का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस की थ्योरी भी संदिग्ध है, जिसमें कहा गया है कि आरोपी ने दो गोलियां चलाईं. खुद को मारने के लिए, एक व्यक्ति जो पहले ही खुद को गोली मार चुका है, वह दूसरी गोली कैसे चला सकता है? नेहा के शरीर पर आठ घाव थे, कैसे चार गोलियां आठ घाव बना सकती हैं, यह भी किसी की कल्पना से परे है.'' 

Advertisement

सिम कार्ड गायब, डेटा भी डिलीट
नेहा के परिवार को पुलिस जांच पर यह भी शक है कि नेहा और आरोपियों को मारने के लिए इस्तेमाल की गई गोलियां गायब थीं. नेहा के मोबाइल फोन और लैपटॉप का डेटा भी मिटा हुआ मिला. नेहा के मोबाइल फोन का सिम कार्ड भी गायब था. पुलिस ने पीड़ित और हमलावर के मोबाइल फोन कॉल विवरण साझा नहीं किया.

पुलिस पर उठाए गए सवाल
नेहा की मां अरुण शौरी कहती हैं कि "कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई? नेहा के सहकर्मियों से पूछताछ क्यों नहीं की गई? एक संविदा कर्मचारी द्वारा एफआईआर क्यों दर्ज कराई गई? उसकी सुरक्षा की अनदेखी क्यों की गई? और मामले की फोरेंसिक जांच क्यों नहीं की गई? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो हमने पूछे लेकिन पुलिस ने हमें संतुष्ट नहीं किया.'' परिवार ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि नेहा शौरी की हत्या उसकी छह साल की भतीजी के सामने कर दी गई. जब नेहा के कार्यालय में उनकी गोली मारकर हत्या की गई तो कार्यालय का चपरासी और अन्य कर्मचारी गायब थे?

तत्कालीन सीएम से की थी CBI जांच की मांग
नेहा की मां ने कहा कि "यह कोई अफ़ग़ानिस्तान नहीं है, जहां कोई आता है और किसी की हत्या करके भाग जाता है. वे बहुत बेरहम हैं लेकिन उन्होंने महिलाओं को मारने से पहले घुटनों के बल सिर झुकाने के लिए भी कहा. मेरी बेटी के सीने में गोलियां मारी गईं. हम तत्कालीन  सीएम से भी मिले थे. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से कहा कि हमने अपनी बेटी आपके पास छोड़ी थी जो अब मार दी गई है. हमने सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने एसआईटी बना दी. हमें पंजाब पुलिस पर भरोसा नहीं है. उन्होंने हमें झूठा आश्वासन दिया. जब पुलिस ने हमें दो बार बुलाया तो हमने तथ्य मांगे. मेरी बेटी को दिनदहाड़े मार दिया गया, लेकिन एक भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया.'' 

Advertisement

जब आजतक / इंडिया टुडे ने इस केस के बारे में बात करने के लिए जांच करने वाले पंजाब पुलिस अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा से संपर्क करने की कोशिश की तो वे उपलब्ध नहीं थे.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement