ओडिशा से 11 साल पहले लापता हुए युवक की बांग्लादेश से ऐसे हुई घर वापसी

ओडिशा से 11 साल पहले अचानक लापता हुआ युवक आखिरकार बांग्लादेश से भारत लौट आया. गलती से सीमा पार करने के बाद वह वर्षों तक पड़ोसी देश में ही रह गया. अब भारतीय हाई कमीशन और पुलिस की समन्वित कार्रवाई से उसे उसके परिवार से मिलाया गया.

Advertisement
ओडिशा के मयूरभंज में सामने आई हैरान कर देने वाली कहानी. (Photo: Representational) ओडिशा के मयूरभंज में सामने आई हैरान कर देने वाली कहानी. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • ,
  • 07 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

ओडिशा के मयूरभंज जिले से 11 साल पहले लापता हुआ एक आदिवासी युवक आखिरकार अपने वतन लौट आया. 41 साल का सुदाम हेम्ब्रम रविवार को बांग्लादेश से भारत वापस लाया गया.

उसे पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल स्थित हरिदासपुर चेक पोस्ट पर बांग्लादेशी अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों को सौंपा.

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सुदाम गलती से सीमा पार कर बांग्लादेश पहुंच गया था. इसके बाद वहां रह रहा था. यह मामला तब सामने आया जब अक्टूबर में ढाका में मौजूद भारतीय हाई कमीशन से मयूरभंज पुलिस को उसके बारे में सूचना मिली.

Advertisement

जांच में पता चला कि वह बांग्लादेश के चपई नवाबगंज जिले में रह रहा था.

मयूरभंज के एसपी वरुण गुंटुपल्ली ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद उसकी पहचान, पते और पारिवारिक विवरण का वेरिफिकेशन शुरू किया गया. सभी दस्तावेज और क्रेडेंशियल्स की पुष्टि होने के बाद भारत वापसी की प्रक्रिया आगे बढ़ी.

पहचान की पुष्टि और भारतीय हाई कमीशन से समन्वय के बाद जिले से एक टीम हरिदासपुर चेक पोस्ट के लिए रवाना की गई.

बॉर्डर पर जरूरी ऑफिशियल फॉर्मैलिटी पूरी होने के बाद सुदाम हेम्ब्रम को भारतीय टीम के हवाले कर दिया गया. करीब 11 साल बाद सुदाम अपने परिवार से दोबारा मिला. इस मुलाकात का पल भावुक कर देने वाला था.

जिस बेटे को परिवार ने बरसों पहले खो दिया था, वह अब जिंदा और सकुशल घर लौट आया है. गांव में उसकी वापसी को लेकर खुशी और हैरानी दोनों का माहौल है.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement