मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे सुकेश चंद्रशेखर के बॉलीवुड कनेक्शन लगातार सामने आ रहे हैं. ईडी इस मामले में जांच कर रही है और रोज कोई नया खुलासा हो रहा है. अब जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस नोरा फतेही को सुकेश चंद्रशेखर द्वारा एक BMW गिफ्ट की गई थी.
नोरा फतेही को मिली थी गिफ्ट में BMW
जब 14 अक्टूबर को ईडी ने नोरा से पूछताछ की थी, तभी इस गिफ्ट के बारे भी जानकारी मिली. ऐसे में उस दिन जब गिफ्ट का जिक्र किया गया, तो नोरा को सुकेश के सामने बैठा दिया गया और फिर सवाल जवाब हुए. पूछताछ में नोरा ने बताया कि साल 2020 में वे एक इवेंट में गई थीं. उस इवेंट में उन्हें सुकेश की पत्नी और एक्ट्रेस लीना पॉल ने बुलाया था. ये इवेंट चेन्नई में हुआ था.
अब ईडी को शक है कि सुकेश ने नोरा फतेही को जो गाड़ी गिफ्ट की है, उसके पैसे वसूली रैकेट के जरिए कमाए गए थे. ये वहीं पैसे थे जो उसने बिजनसमैन की पत्नी से ब्लैकमेल कर वसूले थे. ऐसे में ईडी अब इस गिफ्ट को लेकर भी जांच कर रही है और जिन पैसों से इसे खरीदा गया है, उस पर भी जांच कर रही है.
जैकलीन से भी चल रही पूछताछ
वैसे नोरा के अलावा ईडी ने जैकलीन से भी पूछताछ कर रखी है. तब बताया गया था कि सुकेश पहचान बदलकर जैकलीन से बात किया करता था. अब इस मामले में दोनों जैकलीन और नोरा अपने आप को पीड़ित बता रही हैं. उनके मुताबिक उन्हें इस वसूली रैकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन ईडी उनके जरिए कई जरूरी सबूत इकट्ठा कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर और लीना पॉल को ईडी रिमांड पर भेजा गया था. इस केस की बात करें तो ये 200 करोड़ की एक रंगदारी से शुरू हुआ था जो जेल में बैठे सुकेश चंद्रशेखर ने एक बिजनेसमैन की पत्नी से वसूली थी. बाद में इस केस में सुकेश की पत्नी लीना पॉल का भी हाथ सामने आ गया था और उनसे भी कई घंटे पूछताछ चली. अभी ईडी जोर देकर कह रही है कि इस पूरे वसूली रैकेट में लीना ने भी सक्रिय भूमिका निभाई है. वो भी इस अपराध पूरी तरह शामिल थी.
मुनीष पांडे