नागपुर: ब्लैक मैजिक करने के शक में तीन लोगों ने एक आदमी को ले जाकर नदी में फेंक दिया, नहीं चला पता

महाराष्ट्र के नागपुर में नितिन धमगये नाम के एक व्यक्ति का 21 जुलाई को तीन लोगों ने अपहरण कर लिया था. तीनों को शक था कि नितिन धमगये ब्लैक मैजिक कर रहा है जिससे उनकी जान को खतरा है. पुलिस ने तीनों को नितिन धमगये के साथ मारपीट कर उसे नदी में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. नितिन का पता नहीं चल सका है.

Advertisement
आरोपियों को ब्लैक मैजिक करने का था शक (प्रतीकात्मक तस्वीर) आरोपियों को ब्लैक मैजिक करने का था शक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST
  • पुलिस ने मामले में तीन लोगों को किया गिरफ्तार
  • नितिन धमगये बताया जा रहा पीड़ित का नाम

महाराष्ट्र के नागपुर में ब्लैक मैजिक के शक में एक व्यक्ति को नदी की धारा में फेंक दिए जाने की घटना सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. ब्लैक मैजिक के शक में जिस व्यक्ति को नदी में फेंका गया था, उसका कोई पता नहीं चल सका है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक घटना नागपुर जिले के यशोधरा नगर थाना क्षेत्र की है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नागपुर जिले के यशोधरा नगर थाना क्षेत्र के नागसेनवन इलाके में तीन लोगों ने ब्लैक मैजिक करने के शक में एक व्यक्ति को परसेनी ले जाकर वहां एक नदी में फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

यशोधरा नगर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि ब्लैक मैजिक के शक में जिस व्यक्ति को नदी में फेंका गया, उसका नाम नितिन धमगये बताया जा रहा है. नितिन धमगये 36 साल का था. पुलिस अधिकारी के मुताबिक नितिन की तलाश की जा रही है. अधिकारी ने ये भी कहा है कि नितिन धमगये का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी के मुताबिक 36 साल के मंगेश मोतीलाल झलके, 28 साल के सूरज भाऊराव जादे और 30 साल के अंकित प्रकाश श्वेते को इस मामले में पकड़ा गया है. इन तीनों को शक था कि धमगये उनको लेकर ब्लैक मैजिक कर रहा है जिससे उनकी जान को खतरा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ब्लैक मैजिक के शक में तीनों ने नितिन धमगये का अपहरण कर लिया.

पुलिस के मुताबिक 21 जुलाई को मंगेश मोतीलाल झलके, सूरज भाऊराव जादे और अंकित श्वेते ने नितिन धमगये का अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट की. आरोप है कि तीनों ने नितिन धमगये के साथ मारपीट करने के बाद उसे परसेनी की एक नदी में फेंक दिया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. नितिन धमगये की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement