UP Crime: जेल में रिश्तेदार को फोन पहुंचाने के आरोप में बुरहापुर के पूर्व विधायक गाजी गिरफ्तार

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने मीडिया को बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि पूर्व विधायक गाजी अपने रिश्तेदार शाहनवाज राणा को मोबाइल फोन पहुंचाने के लिए जेल में तस्करी करने में शामिल थे.

Advertisement
जेल में बंद शाहनवाज राणा बुरहापुर के पूर्व MLA गाजी के रिश्तेदार हैं जेल में बंद शाहनवाज राणा बुरहापुर के पूर्व MLA गाजी के रिश्तेदार हैं

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:23 AM IST

यूपी के बिजनौर जिले की बुरहापुर विधानसभा सीट से पूर्व बसपा विधायक मोहम्मद गाजी को मुजफ्फरनगर जिला जेल में बंद अपने रिश्तेदार और पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को अवैध रूप से मोबाइल फोन पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी बुधवार देर रात की गई.

मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जिला जेल के अंदर पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से बरामद मोबाइल फोन के संबंध में बुधवार को पूर्व बसपा विधायक गाजी को नई मंडी थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

Advertisement

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने मीडिया को बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि पूर्व विधायक गाजी अपने रिश्तेदार शाहनवाज राणा को मोबाइल फोन पहुंचाने के लिए जेल में तस्करी करने में शामिल थे. पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उनका संबंध शाहनवाज राणा से है. 

एसपी सिटी के मुताबिक, वह शाहनवाज राणा के बेटे के ससुर हैं. उन्हें साक्ष्यों के आधार पर हिरासत में लिया गया है. जेल के अंदर तलाशी अभियान के दौरान शाहनवाज राणा के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया था. अब भी इस मामले की जांच जारी है.

संबंधित अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि मोबाइल फोन उच्च सुरक्षा वाली बैरक में कैसे पहुंचा? पुलिस ने कहा कि इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है.

Advertisement

आपको बता दें कि 5 दिसंबर, 2024 से जेल में बंद शाहनवाज राणा वर्तमान में एक स्थानीय स्टील फैक्ट्री में जीएसटी छापे में बाधा डालने से संबंधित मामले में न्यायिक हिरासत में है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement